7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों एकड़ में लगी फसल बरबाद

गंगा के जलस्तर में वृद्धि. कटाव से भयभीत हैं लोग गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने हजारों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गया. वहीं कई स्थानों पर कटाव का खतरा ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है.कटाव के कारण कृषि योग्य भूमि गंगा में विलीन हो रहे है. मुंगेर : उफनाई गंगा ने दियारा […]

गंगा के जलस्तर में वृद्धि. कटाव से भयभीत हैं लोग

गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने हजारों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गया. वहीं कई स्थानों पर कटाव का खतरा ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है.कटाव के कारण कृषि योग्य भूमि गंगा में विलीन हो रहे है.
मुंगेर : उफनाई गंगा ने दियारा क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. न सिर्फ गंगा पार दियारा क्षेत्र बल्कि गंगा के इस पार भी बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैलने लगा है. गंगा के विस्तार ने अबतक हजारों एकड़ में लगी फसलों को बरबाद कर दिया़ बढ़ते जलस्तर ने जहां किसानों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं कई स्थानों पर कटाव का खतरा ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है.
किसान फसल को मवेशी को खिलाने को विवश
दियारा क्षेत्र में फैलते जा रहे बाढ़ के पानी ने अबतक हजारों एकड़ फसल को पूरी तरह बरबाद कर दिया है़ बचे हुए फसलों को किसान काट-काट कर अपने मवेशियों को खिलाने पर विवश हैं, लेकिन जिन किसानों का सारा फसल बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है, उनके मवेशियों के समक्ष पशुचारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है़
कटाव की रफ्तार तेज
गंगा के तटवर्ती इलाकों में हो रहे कटाव से वहां के स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं. इस तरह गंगा का उफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा, उसी तरह कटाव की रफ्तार भी कम नहीं हो रहा़ शिवनगर चांय टोला, तौफिर दियारा, डीह, मनियारचक, रहिया दिवानी टोला, कल्याण टोला सहित दर्जनों स्थानों पर कटाव अनवरत जारी है़ कटाव की प्रचंडता दिनों- दिन बीघा के बीघा आवास व कृषि योग्य भूमि को गंगा में विलीन करते जा रही है़
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर
स्थान जलस्तर
मुंगेर 37. 78 मीटर
भागलपुर 32.98 मीटर
कहलगांव 31.32 मीटर
साहेबगंज 27.55 मीटर
फरक्का 22.90 मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें