Advertisement
पहली जांच में ही 12 गड़बड़ियां उजागर
हाल नगर िनगम का. होल्डिंग टैक्स का आंतरिक सर्वेक्षण शुरू, टीम ने की जांच पूर्णिया : नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स को लेकर विभागीय शिकंजा कसने लगा है. आवासीय एवं कर्मशियल होल्डिंग के प्रपत्रों की जांच के लिए पटना से आयी टीम ने पहले ही सर्वेक्षण में 12 गड़बड़ियों को उजागर किया है. हालांकि […]
हाल नगर िनगम का. होल्डिंग टैक्स का आंतरिक सर्वेक्षण शुरू, टीम ने की जांच
पूर्णिया : नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स को लेकर विभागीय शिकंजा कसने लगा है. आवासीय एवं कर्मशियल होल्डिंग के प्रपत्रों की जांच के लिए पटना से आयी टीम ने पहले ही सर्वेक्षण में 12 गड़बड़ियों को उजागर किया है. हालांकि इसकी जानकारी विभाग द्वारा गुप्त रखी गयी है. लेकिन सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की कार्यवाही के पहले विभाग भी हर तरह का सर्वे करा कर पुख्ता सबूत हासिल कर लेना चाहता है.
यही वजह है कि विभागीय स्तर पर बहाल अंकेक्षकों द्वारा प्रयोग के तौर पर जांच आरंभ कर दिया गया है. गुरूवार को इसी अभियान के तहत टैक्स निरीक्षक रामबाबू के क्षेत्र में आंतरिक सर्वेक्षकों द्वारा निगम में प्राप्त प्रपत्रों के सत्यापन हेतु तकरीबन 35 से 40 मकानों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 12 मकानों का सर्वे वास्तविकता से अलग था. उपलब्ध जानकारी अनुसार आंतरिक सर्वेक्षण के रिपोर्ट के बाद नियमानुसार टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा, जिसमें निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे. होल्डिंग टैक्स से संबंधित इस ट्रेलर मात्र से ही निगम में खलबली मची हुई है.
होल्डिंग टैक्स को लेकर सख्त है विभाग
होल्डिंग टैक्स को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. यही वजह है कि बीते दो-तीन वर्षों से होल्डिंग सर्वे के साथ भवनों का ब्लू प्रिंट तैयार करने तथा स्वकर निर्धारण प्रपत्र के द्वारा भवन मालिकों से स्वयं प्रपत्र जमा करवाने की योजना लागू की गयी थी. अब स्थिति यह है कि स्थानीय स्तर के कुछ पदाधिकारियों के साथ टास्क फोर्स का गठन करने से पहले आंतरिक सर्वेक्षण कराया जा रहा है. मंशा यह है कि अब तक होल्डिंग टैक्स मामले में जो गड़बड़ी बरती जा रही थी, उसे दूर किया जा सके और राजस्व में भी वृद्धि हो सके.
पूरी तरह तैयार है शहर का ब्लू प्रिंट
स्थिति यह है कि स्वकर निर्धारण प्रपत्र गलत भरने वाले एवं हकीकत छुपाने वालों पर विभाग ने शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शहर के सभी होल्डिंग वाले भवनों का ब्लू प्रिंट तैयार कर पूरे शहर का आवासीय स्थिति और आंकड़ा जमा कर लिया गया है.
बताया जाता है कि जमा प्रपत्र से मिलान के बाद आंतरिक सर्वेक्षण और फिर टास्क फोर्स की कार्यवाही की पूरी तैयारी विभाग ने कर रखी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नगर निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने में होल्डिंग टैक्स में फरजीवाड़ा का मामला सामने आ सकता है. बताया जाता है कि कई जगहों पर कर्मशियल भवनों का भी आवासीय स्वरूप देकर प्रपत्र भर कर जमा किया गया है.
टैक्स निरीक्षक पर गिर सकती है गाज : आंतरिक सर्वेक्षण प्रारंभ होने के साथ ही हर तरफ हड़कंप मच गया है. सूत्रों की मानें तो इस आंतरिक सर्वेक्षण के बाद सरकार को सर्वेक्षण रिपोर्ट सुपुर्द करने के बाद गलत प्रपत्र दाखिल करने वालों के विरुद्ध तो विभागीय कार्रवाई होगी ही, बल्कि उस इलाके के टैक्स दारोगा भी नियम और कानून के शिकंजे में फंसेंगे. गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा होल्डिंग टैक्स को लेकर सभी तैयारियों के साथ कानूनी शिकंजा कसने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
गलत प्रपत्र देने वालों को भेजा जायेगा नोटिस
विभाग की ओर से भेजी गयी टीम द्वारा आंतरिक सर्वेक्षण किया जा रहा है. गलत प्रपत्र देने वालों के खिलाफ नोटिस देने की तैयारी की जा रही है.
सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त,
नगर निगम, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement