14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन पावर स्टेशन का प्रधान सचिव ने लिया जायजा

धमदाहा/पूर्णिया : विद्युत विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चिकनी एवं नीरपुर में निर्माणाधीन बिजली पावर स्टेशन का जायजा बुधवार को लिया. प्रधान सचिव श्री अमृत ने नीरपुर में कार्यरत विभागीय कर्मी को तय समय सीमा के अंदर इस प्रोजेक्ट को चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी निर्देश […]

धमदाहा/पूर्णिया : विद्युत विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चिकनी एवं नीरपुर में निर्माणाधीन बिजली पावर स्टेशन का जायजा बुधवार को लिया. प्रधान सचिव श्री अमृत ने नीरपुर में कार्यरत विभागीय कर्मी को तय समय सीमा के अंदर इस प्रोजेक्ट को चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अब इसे चालू करने में कोई बहानेबाजी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

श्री अमृत ने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और इस बाबत उपस्थित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. वहीं प्रोजेक्ट में कार्यरत विभाग के मैनेजर प्रदीप ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक इसे ग्यारह हजार से बैकअप कर दिया जायेगा एवं अगले माह 15 सितंबर तक इसे पूर्णरूपेण चालू कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि नीरपुर में बन रहे पावर स्टेशन में पांच-पांच एमवीए का दो बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया गया है.

प्रदीप ने बताया कि इसके अलावा इंटरनल सभी मशीनें अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है एवं किसी भी आपात स्थिति में यह अपना कार्य करती रहेगी. जिससे निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिलती रहेगी. इस मौके पर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें