बायसी/पूिर्णया : थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में वाहन चेकिंग के दौरान बायसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इन दोनों स्थानों से पुलिस ने कुल 922 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नयी उत्पाद नीति के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
922 लीटर विदेशी शराब जब्त,दो धराये
बायसी/पूिर्णया : थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में वाहन चेकिंग के दौरान बायसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इन दोनों स्थानों से पुलिस ने कुल 922 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नयी उत्पाद नीति के तहत मामला दर्ज कर […]
दौलतपुर एवं भौरापुल से बरामद : बीती रात दौलतपुर चौक स्थित एन एच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने टाटा 407 ट्रक से 24 बोरे में 600 लीटर रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब एवं 38 बोतल बंगाल की देसी शराब 22 लीटर बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है. दोनों युवक मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के बोचहा निवासी सुरेश कुमार राउत एवं मुकेश कुमार साह बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बायसी पूरब चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने एक मैजिक को रोकना चाहा, लेकिन मैजिक रुकने के बजाय भागने लगी. भौरापुल के पास चालक मैजिक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इस मैजिक से पुलिस को 300 लीटर रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद की.
मुजफ्फपुर ले जायी जा रही थी शराब : पुलिस हिरासत में चालक सुरेश कुमार ने बताया कि फोन पर संजीत राय ने माल लोड करने के लिए कहा था. उन्हीं के कहने पर 24 बोरा शराब लोड किया और संजीत ने यह भी बताया था कि आठ बोरा शराब शहजलपुर से लोड करना है ऊपर से सब्जी लोड कर मुजफ्फरपुर चले आना. मुजफ्फरपुर पहुंच कर फोन करने के लिए कहा था. पुलिस को हिरासत में लिए गये युवकों के पास से तीन मोबाइल एवं 12 हजार रुपये नकद बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement