14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

एडीआरएम ने कहा स्वच्छता, सुरक्षा, रेल सुविधा और यात्रियों के लिए पेयजल सहित तमाम सुविधाओं को लेकर रेलवे िवभाग लगातार काम कर रहा है. छोटे स्टेशनों को अपग्रेड कर व्यवस्थित करने का काम भी िकया जा रहा है ताकि याित्रयों को सुिवधा हो. पूर्णिया : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह […]

एडीआरएम ने कहा स्वच्छता, सुरक्षा, रेल सुविधा और यात्रियों के लिए पेयजल सहित तमाम सुविधाओं को लेकर रेलवे िवभाग लगातार काम कर रहा है. छोटे स्टेशनों को अपग्रेड कर व्यवस्थित करने का काम भी िकया जा रहा है ताकि याित्रयों को सुिवधा हो.

पूर्णिया : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. स्वच्छता, सुरक्षा, रेल सुविधा और यात्रियों के लिए पेयजल सहित तमाम सुविधाओं को लेकर रेलवे द्वारा लगातार कार्य जारी है.
छोटे स्टेशनों को अपग्रेड करने, दोहरीकरण, प्लेटफार्म को व्यवस्थित करने सहित सभी वैसे आवश्यक कार्य जो जनहित और रेलवे के विकास हित में है, वैसे दर्जनों कार्य रेल मंत्रालय द्वारा पिछले दो वर्षों में पूरे किये गये हैं. लगातार स्टेशनों का अवलोकन जारी है. उक्त बातें कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम डीएल मीणा ने पत्रकारों को संबोधित करते गुरूवार को कही. श्री मीणा रेलवे के कई अधिकारियों के साथ पूर्णिया जंकशन पहुंचे थे.
जंक्शन के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले दो वर्षों में कटिहार में प्लेटफार्म संख्या 03 और 06, 07, 08 एवं 09 पर फुट ओवरब्रिज का चौड़ीकरण, वाटरिंग हाइड्रेड पाइप लाइन कार्य, जोगबनी में फुट ओवर ब्रिज, किशनगंज में सिलीगुड़ी न्यू जलपाईगुड़ी आदि जगहों पर कई विकास कार्यों के साथ पेयजल व्यवस्था के लिए नयी तकनीकी का वाटर फिल्टर मशीन लगाये जा रहे हैं.
श्री मीणा ने बताया कि वर्ष 2014 से 2016 तक स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्यवाहियों में 29.36 लाख की राजस्व वसूली दो अलग-अलग अभियान के तहत हुई है. वही शयनयान तथा विश्रामालय की ऑनलाइन बुकिग के साथ कई गाड़ियों के परिचालन और विशेष गाड़ियों के परिचालन भी उपलब्धियों में शामिल है. इस मौके पर सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीएसओ परवेज कुमार, एडीईएन शुभाशीष दास, स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार, सीसीएमआई जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. w

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें