पूर्णिया : वित्तीय वर्ष 2015-16 में क्रय किये गये धान के विरुद्ध उचित चावल जमा नहीं किये जाने के कारण जिले के सात पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार ठाकुर के निर्देश पर सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की ओर से यह प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. इसमें पूर्णिया पूर्व, केनगर व बैसा
Advertisement
सात पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी
पूर्णिया : वित्तीय वर्ष 2015-16 में क्रय किये गये धान के विरुद्ध उचित चावल जमा नहीं किये जाने के कारण जिले के सात पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार ठाकुर के निर्देश पर सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की ओर से यह प्राथमिकी स्थानीय थाना में […]
सात पैक्स अध्यक्षों…
प्रखंड के दो-दो तथा बनमनखी के एक पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं. जारी पत्र में कहा गया है कि क्रय किये गये धान के विरुद्ध पैक्स की ओर से समतुल्य सीएमआर (चावल) आपूर्ति नहीं की गयी है. इससे प्रतीत होता है कि संबंधित पैक्स अध्यक्षों की ओर से वास्तविक रूप से क्रय किये गये धान का गबन कर लिया गया है.
सात पैक्स अध्यक्षों पर है गबन का आरोप
जिला सहकारिता पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिले के कुल सात पैक्स अध्यक्षों ने धान का गबन किया है. इसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा व रामपुर पैक्स, केनगर प्रखंड के बेला रिकाबगंज व गणेशपुर, बैसा प्रखंड के धूसमल व सिरसी तथा बनमनखी प्रखंड के रूपौली दक्षिण पैक्स के अध्यक्ष का नाम शामिल है. आरोप है कि कुछ पैक्सों से सीएमआर (चावल) निर्धारित अनुपात के तहत आधे से भी कम हैं,
जबकि बनमनखी प्रखंड के रूपौली दक्षिण पैक्स में क्रय किये गये धान के विरुद्ध अब तक चावल जमा नहीं कराया गया है. आपूर्ति के बाबत पैक्सों को पूर्व में कई बार सूचना भी दी जा चुकी है, लेकिन चावल जमा करने की दिशा में पैक्सों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कई अन्य पैक्स के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई संभावित है.
क्रय धान के विरुद्ध नहीं जमा कराया गया चावल
पैक्स की ओर से क्रय किये गये धान के विरुद्ध सीएमआर की आपूर्ति नहीं की जा रही थी. लिहाजा उनके विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश दिया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी को अन्य पैक्सों की भी जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.
पंकज कुमार पाल, डीएम, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement