21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्मी को 10 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी

पूर्णिया कोर्ट : प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र रजक के न्यायालय ने सदर थाना क्षेत्र के ऐना महल निवासी पवन उरांव उर्फ नट्टा उरांव को दुष्कर्म के आरोप में 10 वर्ष का कारावास तथा 10 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है. मामला तीन वर्ष पुराना है, जिसमें सदर थाना कांड संख्या 338/13 दर्ज किया गया […]

पूर्णिया कोर्ट : प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र रजक के न्यायालय ने सदर थाना क्षेत्र के ऐना महल निवासी पवन उरांव उर्फ नट्टा उरांव को दुष्कर्म के आरोप में 10 वर्ष का कारावास तथा 10 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है. मामला तीन वर्ष पुराना है, जिसमें सदर थाना कांड संख्या 338/13 दर्ज किया गया था. मामले का विचारण सत्रवाद संख्या 1116/13 के तहत किया गया. दरअसल अशोक उरांव जो ऐना महल का ही रहने वाला है,

की तीन वर्ष की अबोध और गूंगी-बहरी बच्ची को अभियुक्त ने घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्मी उसे घर से उठा कर बगल के ढैंचा खेत में ले गया और नापाक घटना को अंजाम दिया. घटना में बालिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी तो पवन उरांव उसे गोद में उठा कर घर के पास बांस बगीचा में ले जाकर छोड़ दिया. तब सूचक अशोक उरांव का पड़ोसी मिंटू कुमार ने देखा और सारे मुहल्लेवासी को सूचित किया

पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में सहायक लोक अभियोजक रमाकांत ठाकुर ने साक्ष्य प्रस्तुत किया और अंतत: न्यायालय ने भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा तथा पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत 10 वर्ष की सजा सुनाया. दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी. न्यायालय ने अभियुक्त को 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना नहीं चुकाने पर सजा की अविध में दो वर्ष का इजाफा हो जायेगा.

विभाग की मंशा पर सवाल
अंग फाउंडेशन के स्थानीय प्रबंधक ऋषिकांत इस मसले पर कुछ भी बताने से कतरा रहे है. किंतु दबी जुबान से यह मान रहे हैं कि मीनू में बटर एवं ब्रेड दिये जाने का जिक्र किया गया था. जानकार बता रहे हैं कि डेढ़ सौ ग्राम बटर को भोजन मीनू में शामिल कर 4094 कैलोरी पूरा किया गया है. यदि मीनू से बटर बाहर हो जाता है
तो यह कैलोरी संख्या घटकर 3500 से काफी कम हो जाती है. ऐसे में दूसरे नंबर पर रहे निविदादाता, जिसने लगभग 3900 कैलोरी का मीनू प्रस्तुत किया था, उसे मौका मिल सकता है. विभागीय लोग भी मान रहे हैं कि इसमें कहीं न कहीं कोई चूक अवश्य हुई है. ऐसे में विभाग की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. विभाग के नियत एवं नेमत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें