दोनों बच्चों में एक महज 1.5 महीने का लड़का है व दूसरा 15 दिन पहले जन्मी बच्ची
Advertisement
दो बेसहारों का पालनहार बना मायुमं
दोनों बच्चों में एक महज 1.5 महीने का लड़का है व दूसरा 15 दिन पहले जन्मी बच्ची पूर्णिया : सामाजिक सरोकार से गहरा ताल्लुक रखने वाले मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को दो बेसहारा और बेजुबान नवजात बच्चों को गोद लिया. दोनों बच्चे की मां मंदबुद्धि है और भिक्षुक शिविर में रह रही है. मारवाड़ी […]
पूर्णिया : सामाजिक सरोकार से गहरा ताल्लुक रखने वाले मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को दो बेसहारा और बेजुबान नवजात बच्चों को गोद लिया. दोनों बच्चे की मां मंदबुद्धि है और भिक्षुक शिविर में रह रही है. मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल, नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव कुलदीप अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुमन लोहिया एवं मंच के सदस्यों ने रविवार को कोर्ट स्टेशन स्थित शांति कुटीर पहुंच कर विधिवत इस नयी पहल को अंजाम दिया.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों में एक महज 1.5 महीने का लड़का है और दूसरा 15 दिन पहले जन्मी बच्ची है. दोनों की मां मंदबुद्धि है. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने शांति कुटीर पहुंच कर दोनों बच्चों को झूला, दूध, कपड़े, बेबी किट उपलब्ध कराया. इतना ही नहीं दोनों बच्चों को गोद लेकर भविष्य में उनके पालन-पोषण की जिम्मेवारी भी ली गयी. इस दौरान शांति कुटीर के प्रभारी तनुश्री धारा, मायुमं के संजय प्रकाश केडिया, सूरज, युगल अग्रवाल, रवि संचेती, विकास अग्रवाल एवं शांति कुटीर के रवि कुमार, कंचन कुमारी, अमित कुमार, नेहा कुमारी आदि भी मौजूद थे.
वहीं तेयुप सचिव सुरेंद्र विनायकिया, उपाध्यक्ष पवन सिधी, पदम नौलखा, नवीन फुलफग्गड़, गौरव बेंगानी, संगठन मंत्री राजेश वैद्य ने मायुमं के इस अभियान में हरसंभव सहयोग तेयुप द्वारा किये जाने की बात कही है. तेयुप सचिव ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ऐसे बच्चों के लिए समाज व सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए, ताकि कोई भी नवजात बच्चा बेसहारा होकर समाज के मुख्य धारा से दूर न जाये. हमारा एक कदम उनका जीवन बदल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement