पूर्णिया : नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर और उप महापौर को बधाई देने का सिलसिला जारी है. राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार मांझी, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय साह, वार्ड पार्षद बिंदा देवी, जदयू नेता भोला कुशवाहा, मनोज ठाकुर, व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल, सुरेंद्र विनायकिया, विकास बेगानी, प्रमोद मिश्रा, राजेश जायसवाल, वार्ड पार्षद सरिता राय आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि शहरवासी को बेहतर शहर बनने का इंतजार है. उम्मीद है कि इस मापदंड पर महापौर और उप महापौर खड़े उतरेंगे.
साथ ही उम्मीद जतायी गयी है कि इस कार्यकाल में निगम भ्रष्टाचार मुक्त रहेगा. मेयर और उप मेयर पद पर क्रमश: विभा कुमारी और संतोष यादव की जीत पर युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बधाई देते हुए कहा है कि यह पार्षदों के सम्मान और विश्वास की जीत है. श्री सिंह ने कहा कि दोनों युवा चेहरे हैं और शहरवासियों को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में नगर निगम पूर्णिया विकास को नया आयाम देगा.
बधाई देने वालों में हाजी सत्तार, सुजीत शर्मा, अमन जायसवाल, मो खालिद, अंकुर यादव, मो आदिल आदि शामिल हैं. वहीं जन अधिकार पार्टी के जिला सचिव मो युसुफ ने भी महापौर और उप महापौर को बधाई दी है.