पूर्णिया : सदर पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में गुलाबबाग स्थित जीरो माइल के समीप एक बाईक सवार को रोक कर तलाशी ली गयी. उसके पास से 09 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. बाइक चालक जहीरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत करणदिग्घी थाना के कनरीपर का निवासी है. उसकी बाइक (डब्लूबी60एल/6913) को जब्त कर लिया गया है. अभियुक्त पर बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.