खुशखबरी .जिलाप्रशासन ने मास्टर प्लान पर लगायी मुहर
Advertisement
बदलेगा पूर्णिया का स्वरूप
खुशखबरी .जिलाप्रशासन ने मास्टर प्लान पर लगायी मुहर शहर का विस्तार लगभग तय है. महीनों पहले बन कर तैयार मास्टर प्लान को प्रशासनिक हरी झंडी मिल गयी है. जिला प्रशासन द्वारा मास्टर प्लान को प्रकाशित कर जनसुझाव व आपत्ति भी 15 दिनों के अंदर मांगी गयी है. पूर्णिया : शहर के मास्टर प्लान के लागू […]
शहर का विस्तार लगभग तय है. महीनों पहले बन कर तैयार मास्टर प्लान को प्रशासनिक हरी झंडी मिल गयी है. जिला प्रशासन द्वारा मास्टर प्लान को प्रकाशित कर जनसुझाव व आपत्ति भी 15 दिनों के अंदर मांगी गयी है.
पूर्णिया : शहर के मास्टर प्लान के लागू होने के साथ ही पूर्णिया शहरी क्षेत्र का भूगोल बदल जायेगा. इसका क्षेत्रफल 619.73 वर्ग किलोमीटर और वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार से शहर की जनसंख्या 07 लाख 45 हजार 87 हो जायेगा. इस विस्तार की जद में दो नगर निकायों के साथ पांच प्रखंडों के कुल 151 राजस्व ग्राम भी शहरी क्षेत्र में शामिल हो जायेंगे.
दरअसल यह विस्तार पूर्णिया के प्राचीनतम इतिहास व भौगोलिक स्थिति को देखते हुए किया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार के अमृत मिशन के तहत चयनित सूची में शामिल होने के कारण शहर विस्तार के साथ विकास भी पायेगा. इसे लेकर बने मास्टर प्लान पर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.
यह इलाका होगा पूर्णिया का हिस्सा . शहर के विस्तार के लिए बने मास्टर प्लान में पूर्णिया पूर्व, डगरूआ, कसबा नगर पंचायत, श्रीनगर एवं केनगर प्रखंड के 151 राजस्व ग्राम को शामिल किया जायेगा. जिसमें पूर्णिया पूर्व के 31 गांव, केनगर के 51, श्रीनगर के 09, डगरूआ के 21, कसबा नगर पंचायत के 19 राजस्व ग्राम शामिल है.
जिसमें कसबा प्रखंड के 08 गांव फुवरिया, मरोचा, उजियारपुर, जवनपुर, फतेहपुर, पुपरिया, अंश कसबा जलकर बैगोर एवं दोगच्छी इस आयोजन क्षेत्र में शामिल है.
विस्तार के साथ बदलेगी चौहद्दी .
वर्तमान में जहां नगर निगम की चौहद्दी उत्तर में पूर्णिया सिटी, दक्षिण में मरंगा, पूरब में दमका और पश्चिम में मधुबनी तक है. वहीं विस्तार के साथ ही उत्तर के पूर्वी भाग में कसबा सीडी ब्लॉक के लल्हरिया, सरौचिया, सर्रा बेलौना, मोहनी, बिरौना राजस्व ग्राम एवं श्रीनगर के गढ़िया बलुआ, देवीनगर होते हुए केनगर के मोगलाहा, पोठिया और असरफ तक होगा.
दक्षिण में पूर्णिया पूर्व के बियारपुर, पिपरा, कमरौली, पीरगंज, मिलिक होते हुए केनगर के गंगैली चैपई से कटिहार जिला के सीमा तक पूरब में कप्तानपाड़ा दियारी, शिकारपुर डगरूआ के कदमगच्छी, रामपुर कोरहैली होते हुए महाराजपुर और रामपुर तक तथा पश्चिम में केनगर के धनहरा घाट, बिठनौली काझा रहुआ मिलिक होते हुए गंगैली खेमचंद मिलिक तक शहर की चौहद्दी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement