17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लानिंग से करें पुस्तकों का चयन

पूर्णिया: क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रकाश नंदन मिश्र ने कहा कि पुस्तक का चुनाव एक प्लानिंग के तहत करें. इससे जहां आपको पुस्तक की खरीदारी में सहूलियत होगी, वहीं प्लानिंग के बाद खरीदी गयी पुस्तक छात्रोपयोगी के साथ-साथ कैरियर निर्माण में भी सहायक होगी. आरडीडीइ श्री मिश्र शनिवार को जिला स्कूल मैदान में राष्ट्रीय माध्यमिक […]

पूर्णिया: क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रकाश नंदन मिश्र ने कहा कि पुस्तक का चुनाव एक प्लानिंग के तहत करें. इससे जहां आपको पुस्तक की खरीदारी में सहूलियत होगी, वहीं प्लानिंग के बाद खरीदी गयी पुस्तक छात्रोपयोगी के साथ-साथ कैरियर निर्माण में भी सहायक होगी. आरडीडीइ श्री मिश्र शनिवार को जिला स्कूल मैदान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके समय में एक ही पुस्तक से कई पीढ़ी पढ़ाई करती थी. लेकिन अब समय बदल गया है.

पुस्तक मेला के जिला स्तर पर इस तरह के आयोजन से छात्र-शिक्षक और अभिभावक सभी लाभान्वित होंगे. उन्होंने विद्यालय प्रधान और पुस्तकालयाध्यक्षों से कहा कि पुस्तकालय में मौजूद पुस्तकों का छात्रों द्वारा अधिक से अधिक उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने नाम लिये बगैर कुछ विद्यालयों का हवाला देते हुए कहा कि वहां पूरे वर्ष में मात्र 13 बच्चों ने ही पुस्तकालय की पुस्तक का उपयोग किया था. पुस्तकें सिर्फ सेल्फ की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं होनी चाहिए. बल्कि इसका आदान-प्रदान होते रहना चाहिए. पुस्तक का अधिक से अधिक उपयोग ही उसका जस्टिफिकेशन होगा. बच्चों को अच्छी पुस्तक पढ़ने के प्रति मोटिवेट करें. उन्होंने पुस्तक मेला के सफल आयोजन की कामना करते हुए ज्यादा से ज्यादा छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से इसका फायदा उठाने की बात कही. समारोह के मुख्य अतिथि डीइओ सत्येंद्र भूषा ने पुस्तक मेला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी किताबों से रूबरू कराने के लिए ही पहली बार सरकार द्वारा जिला स्तर पर इस मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुस्तक के बिना जीवन संभव नहीं है. जीवन का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसके लिए पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो. इन पुस्तकों के माध्यम से हमें जीवन में विभिन्न चीजों के बारे में जानकारी मिलती है. अच्छी पुस्तकों के अध्ययन से व्यक्तित्व में निखार आता है. उन्होंने छात्रों से हमेशा पुस्तकों के संसर्ग में रहने की बात कही. इसके पहले डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रामाधार शर्मा ने सभी विद्यालय प्रधान से कहा कि वे छात्रोपयोगी पुस्तक ही खरीदें और उसका पूरा-पूरा उपयोग छात्रहित में करें. उन्होंने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया. समारोह के उद्घाटन सत्र के अंत में डीपीओ योजना लेखा नजीबुल्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन आरडीडीइ प्रकाश नंदन मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन डा राम नरेश भक्त ने किया. इस मौके पर बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोला नाथ आलोक, भालेम के अध्यक्ष छोटे लाल बहरदार, डीपीओ राजकुमारी, जिला स्कूल के प्राचार्य प्रभाशंकर सिंह, रीता सिन्हा, विनय कुमार, अजय कुमार चक्रवर्ती, विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार, समेत बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें