गलत करनेवाले कितने भी बड़े पद पर हों, होगी कार्रवाई
Advertisement
किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे : सीएम
गलत करनेवाले कितने भी बड़े पद पर हों, होगी कार्रवाई पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे, चाहे वे कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, कार्रवाई होगी. इंटर टॉपर घोटाला में सरकार की कार्रवाई इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बिहार […]
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे, चाहे वे कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, कार्रवाई होगी. इंटर टॉपर घोटाला में सरकार की कार्रवाई इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बिहार का मान और शान बढ़ रहा है. बिहार और आगे बढ़ेगा, देश के विकास में योगदान देगा. वह सोमवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में जीविका की दीदियों को संबोधित कर रहे थे.
अपने 40 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नारी सशक्तीकरण का दौर है. जीविका के माध्यम से महिलाओं में जागृति आयी है. उनका आत्मबल बढ़ा है और आत्मनिर्भर होने की प्रवृत्ति बढ़ी है. आधी आबादी की सजगता मौन क्रांति और बदलाव का दौर है. आधी आबादी के सहयोग से ही पूर्ण शराबबंदी का सपना साकार हुआ है. नीतीश कुमार ने कहा कि आधी आबादी के विकास के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. गरीबी की वजह से अभिभावक अपनी बेटियों को कपड़े नहीं दे पाते थे, लिहाजा स्कूल की पढ़ाई से बेटियां वंचित हो जाती थी. जब बालिका पोशाक योजना की शुरुआत हुई, तो स्कूल में छात्राओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई.
गड़बड़ी करनेवाले बख्शे…
वहीं हाइस्कूलों में जब साइकिल योजना की शुरुआत हुई,तो नौवीं कक्षा में जहां पहले 1.70 लाख छात्राएं पढ़ा करती थी, वहीं इसकी संख्या 8.50 लाख हो गयी. श्री कुमार ने कहा कि लड़का एवं लड़की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सभी को चार-चार लाख रुपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिये जायेंगे. दो अक्तूबर से यह लागू होगा. स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है. वर्ष 2017 तक 10 लाख समूह का निर्माण होगा और न केवल समूह को बैंक से ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे, बल्कि उनके उत्पाद की ब्रांडिंग भी होगी.
शराबबंदी से स्वास्थ्य और विचार बदला : मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी की प्रेरणा उन्हें महिलाओं से ही मिली. शराब पीनेवाले पहले हमें गाली दे रहे थे और अब दुआ दे रहे हैं. पूर्ण शराबबंदी के बाद शराबी देखने में सुंदर लगने लगे हैं और शाम में शराब की बजाय सब्जी खरीद कर घर आ रहे हैं. इस प्रकार लोगों का स्वास्थ्य और विचार दोनों बदला है.
मजाक उड़ाने वाले बतायें, कैसा समाज चाहिए : मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू हुई तो कई प्रकार की भ्रांति फैलायी गयी. मेरा मजाक उड़ाया गया कि शराब को लेकर जगह-जगह घूम रहे हैं. मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि कैसा समाज चाहिए. पूर्ण शराबबंदी लागू हुई तो सभी प्रकार के अपराध में अप्रत्याशित रूप से कमी आयी है.
पांच हजार करोड़ रुपये की आमदनी होती थी, लेकिन यह अनैतिक व्यापार था. गाढ़ी कमाई शराब में लूट रही थी और घर का वातावरण प्रदूषित था. लेकिन चारों तरफ अब शांति है. कहा कि अच्छा कारोबार कीजिए और इज्जत कमाइए. बिहार से बाहर बिहार की शराबबंदी की चर्चा अधिक हो रही है. चारों तरफ इस निर्णय की तारीफ हो रही है. नतीजा यह है कि यूपी और झारखंड में भी शराबबंदी की मांग उठने लगी है.
पूर्णिया में खुलेगा िवश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रमंडल के सांसद, विधायक व विधान पार्षद और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जनप्रतिनिधियों ने पूर्णिया में विश्वविद्यालय खाेलने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही यहां विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. इसके लिए उन्होंने डीएम को जल्द भूमि चिह्नित कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए अध्यादेश लाकर प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
भट्ठी को तोड़ दीजिए, सरकार आपके साथ है : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी की सफलता का क्रेडिट जीविका की दीदीयों को देते हुए कहा कि अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. अगर कहीं भी शराब निर्माण की सूचना मिलें तो भट्ठी को तोड़ दीजिए, सरकार आपके साथ है. उन्होंने जीविका की दीदीयों को हाथ उठा कर सतर्क रहने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री रामविचार राय, उत्पाद एवं मद्य निषेद्य मंत्री जलील मस्तान, पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक आफाक आलम, पूनम पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement