रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार-पूर्णिया सड़क मार्ग में शनिवार को दोपहर में सतडोभ के समीप बेलौरी के तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही ऑटो ने सड़क किनारे बैठी आधा दर्जन महिलाओं को धक्का मार दिया. जिससे वे जख्मी हो गयी. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 50 से 60 की संख्या में महिलाएं वार्ड नम्बर 44 के प्रत्यासी अरुण शर्मा के प्रचार प्रसार में निकली हुई थी.
इसी दौरान सतडोभ महलदार टोला के समीप कुछ महिलाये मतदाताओं से मिल रही थी और बाकी महिलाएं सड़क के किनारे बैठी हुई थी. इतने में बेलौरी के तरफ से आ रही तेज रफ़्तार ऑटो (बी आर 11 एफ 9790 ) ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठी दर्जनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया.
जिसमें आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गयी. लोगों ने खदेड़ कर ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की. इससे ऑटो चालक भी घायल हो गया. सभी घायल महिलाएं बेलौरी मिस्त्री टोला की रहने वाली है. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया.