17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री के विरोध में सड़क पर उतरेंगे व्यवसायी

बैठक में जम कर हुई तू-तू-मैं-मैं, मामला बिगड़ते देख पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप पूर्णिया : गुलाबबाग में गुरुवार को व्यवसायियों का गुस्सा दिन भर परवान पर रहा. बैठकोंका दौर जारी रहा. देर शाम कारोबारियों ने सांसद संतोष कुशवाहा से मिल कर अपनी व्यथा सुनायी और आंदोलन का निर्णय लिया. दरअसल गुलाबबाग के व्यवसायी मंडी […]

बैठक में जम कर हुई तू-तू-मैं-मैं, मामला बिगड़ते देख पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

पूर्णिया : गुलाबबाग में गुरुवार को व्यवसायियों का गुस्सा दिन भर परवान पर रहा. बैठकोंका दौर जारी रहा. देर शाम कारोबारियों ने सांसद संतोष कुशवाहा से मिल कर अपनी व्यथा सुनायी और आंदोलन का निर्णय लिया. दरअसल गुलाबबाग के व्यवसायी मंडी की कुव्यवस्था और सोनौली चौक पर नो इंट्री लगाये जाने को लेकर नाराज थे. पहले तो कारोबारियों की एक बैठक मंडी समिति स्थित महासंघ कार्यालय में हुई जहां महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी,
उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल, सचिव वीरेंद्र जैन से नो इंट्री को लेकर जबरदस्त बहस हुई. मामला बिगड़ते देख महासंघ अध्यक्ष ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद एवं नाका इंचार्ज टीएन सिंह को मौके पर बुलाया और सीधे-सीधे मामले का पटाक्षेप हो गया.बताया जाता है कि नो इंट्री मामले में एक जनप्रतिनिधि का नाम आने से कारोबारी और उग्र हो गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडी की समस्या और कारोबार से राजनीति करने वालों के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में कारोबारियों का गुस्सा और तल्ख हो गया, जब उक्त जनप्रतिनिधि का नाम उछला और नो इंट्री पर साजिश की बात उठी. इसके बाद कारोबारियों का एक शिष्टमंडल सांसद संतोष कुशवाहा से मिल कर एक आवेदन सौंपा.
जिसके बाद सांसद ने डीएम और एसपी के साथ समस्याओं पर संयुक्त बैठक कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया. सांसद के आश्वासन के बाद कारोबारी वापस लौटे. मौके पर विजय साह, सुशील पुगलिया, वीरेंद्र जैन, निर्मल गोलछा, राकू बोथरा, मंटू राय, बबलू झा, श्याम सुंदर लोहिया, सागर मल बजाज, अजय खेमका, विश्वजीत वर्णवाल, पप्पू सिंह, लक्ष्मण बजाज, हीरा लाल पुगलिया, संपत संचेती, भारत भगत, सुरेंद्र विनायक आदि उपस्थित थे.
क्या है मामला
कारोबारियों के अनुसार जीरो माइल से सोनौली चौक तक नो इंट्री लगाये जाने से खरीद-फरोख्त का कारोबार प्रभावित हुआ है. बताया जाता है कि गुलाबबाग मंडी से बाहर खाद, सीमेंट, किराना, कॉस्मेटिक की सैकड़ों दुकानें है. दुकानों के अंदर गोदाम भी है. नो इंट्री लगने से ग्राहक मंडी से सीधे बायपास पकड़ कर अन्य बाजार चले जाते हैं. ऐसे में प्रतिदिन लाखों का कारोबारी क्षति के साथ बाजार खत्म होने का खतरा बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें