पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन हवाई अड्डा मुहल्ले में ससुराल गये युवक को उसके ससुर ने पिटाई की. जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. कोरटबाड़ी निवासी लड्डू सिंह के पुत्र प्रवीण भादुड़िया ने बताया कि गुरुवार को रूठ कर मायके गयी पत्नी से मिलने ससुराल गये थे.
वहां पति-पत्नी आपसी विवाद को बातचीत के माध्यम से सुलझा रहे थे. इसी बीच उसके ससुर श्यामदेव सिंह पहुंच गये .दामाद को बेटी से बात करते देख आग-बबूला हो गये. पास पड़े रॉड से उन्होंने हमला कर दिया. घायल प्रवीण को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाजरत है.