10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल सुधार शिविर में 366 आवेदन, 20 का निष्पादन

पूर्णिया : रविवार को जिले के सभी विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में विद्युत बिल सुधार को लेकर शिविर आयोजित किया गया. पूर्णिया शहरी, पूर्णिया ग्रामीण, गुलाबबाग, धमदाहा एवं बनमनखी में आयोजित शिविर में कुल 366 आवेदन दिये गये. जिसमें 20 आवेदन को शिविर में ही निष्पादित कर शेष बचे 346 आवेदन के निष्पादन हेतु 29 […]

पूर्णिया : रविवार को जिले के सभी विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में विद्युत बिल सुधार को लेकर शिविर आयोजित किया गया. पूर्णिया शहरी, पूर्णिया ग्रामीण, गुलाबबाग, धमदाहा एवं बनमनखी में आयोजित शिविर में कुल 366 आवेदन दिये गये. जिसमें 20 आवेदन को शिविर में ही निष्पादित कर शेष बचे 346 आवेदन के निष्पादन हेतु 29 मई को अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. पूर्णिया शहरी क्षेत्र से 233, पूर्णिया ग्रामीण से 51, गुलाबबाग से 55, धमदाहा से 09 एवं बनमनखी से 18 आवेदन विपत्र सुधार हेतु दिये गये.

उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये आवेदन में बिल लॉक के 51, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के 173, बिल भुगतान के पश्चात राशि नहीं समायोजित के 38, मीटर रीडिंग के आधार पर बिल नहीं आने के 10, नया मीटर लगाने के बाद बिल पुराने मीटर पर आने के 15, कनेक्शन लगने के बाद पहला बिल प्राप्त नहीं होने के 02, एक नाम से दो बिजली बिल के 01, बिल में नाम व गलत पता के 19 एवं अन्य 57 शिकायत का आवेदन दिया गया.

पूर्णिया शहरी अवर प्रमंडल का शिविर विद्युत एसडीओ कार्यालय बिजली कॉलोनी में आयोजित किया गया. वहीं पूर्णिया ग्रामीण के लिए शिविर पावर ग्रिड स्थित बिजली एसडीओ कार्यालय, गुलाबबाग के लिए एसडीओ कार्यालय पूर्णिया सिटी औद्योगिक क्षेत्र, धमदाहा के लिए एसडीओ कार्यालय नेहरू चौक धमदाहा तथा बनमनखी के लिए एसडीओ कार्यालय बस स्टैंड बनमनखी में शिविर आयोजित किया गया. कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली बिल से संबंधित 346 शिकायतों का निष्पादन 29 मई तक कर दिया जायेगा.

पूर्णिया शहरी, पूर्णिया ग्रामीण, गुलाबबाग, धमदाहा व बनमनखी में आये 366 आवेदन, 20 िनबटे, बाकी 29 को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें