डीआइजी ने किया शुभारंभ कहा, सौ फीसदी प्रदर्शन करेंगी खिलाड़ी
Advertisement
एपीएचसी की स्थिति महिला प्रीमियर लीग शुरू
डीआइजी ने किया शुभारंभ कहा, सौ फीसदी प्रदर्शन करेंगी खिलाड़ी पूर्णिया : ऑल इंडिया पूर्णिया महिला प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट का शुभारंभ सोमवार को हुआ. सोमवार को उद्घाटन मैच इंडियन पब्लिक स्कूल व फ्रेंड्स ऑटो मोबाइल के बीच हुआ. गौरतलब है कि प्रतियोगिता में कुल 08 टीमें शामिल हैं. इसके लिए खिलाड़ी देश के सात […]
पूर्णिया : ऑल इंडिया पूर्णिया महिला प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट का शुभारंभ सोमवार को हुआ. सोमवार को उद्घाटन मैच इंडियन पब्लिक स्कूल व फ्रेंड्स ऑटो मोबाइल के बीच हुआ.
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में कुल 08 टीमें शामिल हैं. इसके लिए खिलाड़ी देश के सात राज्यों तथा नेपाल से पूर्णिया पहुंचे हैं. डीएसए मैदान में डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया, आयोजन समिति के चेयरमेन केएन भारत, अध्यक्ष संतोष भारत, सचिव रीना बाखला आदि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मौके पर डीआइजी व प्रशिक्षु डीएसपी ने प्रतियोगिता के विजेता की ट्रॉफी का भी अनावरण किया.
डीआइजी श्री सिन्हा ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि कैरियर की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने आयोजन समिति तथा खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. डीआइजी ने कहा कि पूर्णिया की धरती पर इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. उम्मीद है कि देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्णिया पहुंची क्रिकेटर सौ फीसदी प्रदर्शन खेल मैदान में दिखायेंगी. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि आयोजन के बाबत जानकारी मिलने पर वह उत्साहित थीं. कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जो समाज सुधार की दिशा में बेहतर लक्षण हैं.
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना का ख्याल रखने तथा अनुशासित रहने की अपील की. वहीं आयोजन समिति चेयरमैन श्री भारत ने कहा कि बेटियां आज आगे बढ़ रही हैं और बेटियों को बढ़ावा देने के लिए ही यह आयोजन किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन डीएफए सचिव सह आयोजन समिति सदस्य अजीत सिंह ने किया.
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव, आयोजन समिति सदस्य सह डीएसए सचिव राजेश बैठा, नूर आलम, एथलेटिक्स संघ सचिव एमएच रहमान, जीतेंद्र कुमार सिन्हा, अवनीश, फैयाज, आदेश सिंह, मिथिलेश पोद्दार, रंजीत श्रीवास्तव, अजय कुमार, राजकिशोर सिंह, निशा कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement