बनमनखी : वेतन भुगतान और सेवा विस्तार को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. हड़ताल के तीसरे दिन सफाई जमादार शंभु कर्ण की अध्यक्षता में सफाई कर्मी फुचुल देवी, विपिन मल्लिक, राज किशोर मेहता, संतोष बाल्मिकी, मिठू मल्लिक, संतोष हरी आदि ने नगर पंचायत के मुख्य द्वार के समीप धरना प्रदर्शन किया. वहीं दोपहर बाद सफाई कर्मियों ने ही शहर में गंदगी फैलाना आरंभ कर दिया.
कर्मियों ने शहर के सभी चौक-चौराहों पर गंदगी पसार दिये. वहीं देर शाम सफाई कर्मियों ने नेहरू चौक पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह का पुतला फूंका. सफाई कर्मियों ने कहा कि मांग पूरी होने तक उनका चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. कर्मियों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी गुरूवार को भी उनसे मिलने नहीं आये. जबकि उनके द्वारा बुधवार शाम तक का ही समय निर्धारित किया गया था. कहा कि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.