7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के छात्रों ने किया नामांकन का बहिष्कार

विश्वविद्यालय में ली जाती है 550 रुपये, पूर्णिया कॉलेज में 2900 छात्रों के विरोध के बाद प्राचार्य ने किया हस्तक्षेप, कम की गयी फीस अब छात्रों से वसूला जायेगा 930 रुपये का शुल्क पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज में पीजी पार्ट टू में नामांकन के लिए आये छात्रों ने सोमवार को अधिक फीस वसूली का विरोध […]

विश्वविद्यालय में ली जाती है 550 रुपये, पूर्णिया कॉलेज में 2900

छात्रों के विरोध के बाद प्राचार्य ने किया हस्तक्षेप, कम की गयी फीस
अब छात्रों से वसूला जायेगा 930 रुपये का शुल्क
पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज में पीजी पार्ट टू में नामांकन के लिए आये छात्रों ने सोमवार को अधिक फीस वसूली का विरोध कर दिया. छात्रों ने फीस कम करने की मांग की तथा मांग पूरी होने तक नामांकन के बहिष्कार की घोषणा कर दी. छात्र नेता राजेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने सभी नामांकन काउंटर बंद करा दिये और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इसके बाद मामला बिगड़ता देख कॉलेज के प्राचार्य डा संजीव कुमार ने इसमें हस्तक्षेप किया.
जिसके बाद बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता कर छात्रों को फीस में थोड़ी राहत प्रदान की गयी. बताया गया कि अब छात्रों से 930 रुपये का नामांकन शुल्क वसूल किया जायेगा. छात्र नेता श्री यादव ने बताया कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन शुल्क महज 550 रुपये ली जाती है. वही कटिहार के डीएस कॉलेज में 700 रुपये तथा पूर्णिया महिला कॉलेज में 900 रुपये फीस वसूल किया जाता है.
जबकि पूर्णिया कॉलेज में छात्र-छात्राओं से 2900 रुपये की फीस वसूल की जाती है. बताया कि कॉलेज में पीजी पार्ट टू में करीब 300 छात्र-छात्रा हैं, जिसमें से अब तक 07 ने नामांकन दाखिल करा लिया है. श्री यादव ने उन छात्र-छात्राओं को भी वसूली गयी अधिक फीस वापस करने की मांग की. मौके पर छात्र नेता नवनीत सिंह, छात्र प्रदीप कुमार प्रकाश, विवेक कुमार, अमरेंद्र कुमार, शिखा कुमारी, सुमन कुमारी, रत्ना प्रिया, चंदन कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
कहते हैं प्राचार्य
पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष ही अधिसूचना जारी की गयी है. इस बाबत पत्र भी प्राप्त हुआ है. लेकिन स्पष्ट निर्देश नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व से निर्धारित फीस वसूल की जा रही थी. विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर समस्या को दूर कर लिया गया है. जिन बच्चों से अधिक फीस ली गयी है, उन्हें भी राशि वापस कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें