21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नाम पर पंचायत चुनाव में नामांकन

फर्जी नाम पर पंचायत चुनाव में नामांकन भवानीपुर. प्रखंड की श्रीपुर मिलिक पंचायत में फर्जी नाम पर चुनाव का नामांकन करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार इस पंचायत में नूजहत बानो के नाम पर किसी दूसरे व्यक्ति ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. श्रीमती बानो का कहना था कि वह सामान्य कोटि […]

फर्जी नाम पर पंचायत चुनाव में नामांकन भवानीपुर. प्रखंड की श्रीपुर मिलिक पंचायत में फर्जी नाम पर चुनाव का नामांकन करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार इस पंचायत में नूजहत बानो के नाम पर किसी दूसरे व्यक्ति ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. श्रीमती बानो का कहना था कि वह सामान्य कोटि से आती है और श्रीपुर मिलिक पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. लिहाजा नामांकन का कोई मतलब नहीं होता है. उन्होंने लिखित तौर पर यह बात प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य के सामने रखी. जिसमें बताया गया कि उनके नाम का फर्जी वोटर आइकार्ड बना कर नामांकन दाखिल किया गया है. उसके बाद बीडीओ द्वारा नामांकन को रद्द कर दिया गया. खास बात यह है कि नामांकन के अंतिम दिन किसी वोटर पहचान पत्र के आधार पर फिर श्रीपुर मिलिक पंचायत में मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया गया. इसे स्वीकार भी कर लिया गया. इस तरह के फर्जीवाड़े के बाद अब मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है. बीडीओ श्री आर्य ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें