पूर्णिया: डायन का आरोप लगा एक महिला की जहां सरे आम पिटाई कर दी गयी वहीं दबंगों ने उसे अर्ध नग्न कर शर्मसार करने का भी प्रयास किया. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के दमैली गांव में गत रविवार को घटी बतायी जा रही है.
पीड़िता इस बीच थाना भी गयी मगर उसकी नहीं सुनी गयी. इसके बाद वह एसपी के दरबार में गयी. एसपी से मुलाकात नहीं होने के कारण वह डीआईजी के जनता दरबार में शुक्रवार को पहुंची और न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता का नाम धनसो देवी बताया जाता है. वह दमैली गांव की राजो पासवान की पत्नी है. डीआइजी को दिये गये आवेदन में धनसो देवी ने उसी गांव के बिजली पासवान, बिक्कू पासवान, सीवन पासवान पर डायन बता कह कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने बताया कि बीते रविवार को 21 दिसंबर की रात में उक्त आरोपियों ने जबरन घर में घुस कर उसे अर्ध नग्न करके मारपीट किया. सोमवार की सुबह आरोपियों ने पुन: उसके घर पहुंच कर उसके बाल को पकड़ कर खींचते हुए बस्ती में लाया और डायन कह कर जबरन मैला पिलाने का भी प्रयास किया. इस बीच गांव के कुछ लोगों ने आकर उसे बचाया. महिला ने कहा कि मामले को लेकर मीरगंज थाना जाने पर थानाध्यक्ष द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया. पीड़िता के पति राजो पासवान ने कहा कि इससे पूर्व भी उक्त आरोपियों ने दो बार उसकी पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी गांव में दबंग है. जिससे लोग उसका विरोध नहीं करते. उन्होंने कहा कि बिजली पासवान की पत्नी वार्ड सदस्या है. इस लिहाज से बस्ती के लोगों को अपने पक्ष में कर लिया है. उन्होंने कहा कि बिजली पासवान के घर पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है. पीड़िता ने डीआइजी से सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. डीआइजी पारसनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.