7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 बोतल देसी व 15 बोतल विदेशी शराब जब्त

40 बोतल देसी व 15 बोतल विदेशी शराब जब्त प्रतिनिधि4 बनमनखीअनुमंडल मुख्यालय से सटे बनमनखी थाना अंतर्गत काझी हृदयनगर पंचायत स्थित धीमा वार्ड नंबर 11 निवासी रवींद्र सिंह के परिसर से 55 बोतल देशी व विदेशी शराब बरामद करने में पुलिस ने सफलता पायी है. घटनास्थल से अभियुक्त भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष […]

40 बोतल देसी व 15 बोतल विदेशी शराब जब्त प्रतिनिधि4 बनमनखीअनुमंडल मुख्यालय से सटे बनमनखी थाना अंतर्गत काझी हृदयनगर पंचायत स्थित धीमा वार्ड नंबर 11 निवासी रवींद्र सिंह के परिसर से 55 बोतल देशी व विदेशी शराब बरामद करने में पुलिस ने सफलता पायी है. घटनास्थल से अभियुक्त भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि काझी निवासी रवींद्र सिंह के यहां शराब बेचने का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई के दौरान पुअनि नगीना कुमार एवं सअनि अनिल कुमार तथा सशस्त्र बल की टीम गठित कर टीम को कार्रवाई हेतु भेजा गया. तकरीबन 04:30 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सूचना के आधार पर शराब की तलाश में जुट गयी. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस रवींद्र सिंह के घर के बगल में बांस बाड़ी में पहुंची और शराब को ढूंढने में सफलता हासिल की. अभियुक्त रवींद्र कुमार सिंह काझी निवासी शंकर सिंह का दामाद बताया जाता है, जो अपने ससुराल में ही रहता है. पुलिस 40 बोतल विदेशी शराब 15 बोतल देशी शराब को जब्त कर थाना ले आयी है. रवींद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया आरंभ थी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. फोटो:- 07 पूर्णिया 31परिचय:- जब्त शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें