21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास विरोधी है केंद्र : बुलो मंडल

पूर्णिया : केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश में ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दे को बार-बार उठाती रहती है. झूठे विकास का वादा कर केंद्र में सरकार बनाने के बाद नरेंद्र मोदी ने विकास को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उक्त बातें […]

पूर्णिया : केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश में ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दे को बार-बार उठाती रहती है.

झूठे विकास का वादा कर केंद्र में सरकार बनाने के बाद नरेंद्र मोदी ने विकास को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उक्त बातें भागलपुर के सांसद बुलो मंडल ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. श्री मंडल स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए पूर्णिया आये थे. श्री मंडल ने कहा कि संविधान प्रदत्त आरक्षण के अधिकार को लेकर लगातार भाजपा और आरएसएस संविधान विरोधी सुर अलापती रही है.
एक साजिश के तहत दलित, पिछड़े और वंचितों को उनके अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि बिहार के विकास योजनाओं में राशि की कटौती लगातार की जा रही है.
पूर्व में जो योजनाएं शत प्रतिशत केंद्र की राशि से संचालित होती थी, उसमें भी केंद्र का योगदान कम कर दिया गया है. कहा कि सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सदभाव के लिए पार्टी नेता लालू प्रसाद के नेतृत्व में उनकी लड़ाई जारी रहेगी. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, वीरेंद्र कुमार दास, प्रो जमील अख्तर, श्रीधर प्रसाद यादव, रजनीश कुमार टुडू, ब्रहमदेव मेहता, बबलू गुप्ता, कलानंद विश्वास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें