पूणिर्या: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव वेद व्यास मंगलवार को पूणिर्या पहुंच रहे हैं. वे यहां सदर अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में अपग्रेडेशन को लेकर डीएम व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ विचार करेंगे. उनके आगमन को लेकर सदर अस्पताल में व्यापक तैयारी चल रही है. इसके तहत सदर अस्पताल में रंग-रोगन एवं साफ-सफाई का काम जोर शोर से चल रहा है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर हर्ष व्याप्त है कि अब उनकी चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी.
कहां-कहां से आते हैं मरीज
प्रमंडल ही नहीं सीमांचल के पश्चिम बंगाल ,नेपाल आदि स्थानों से भारी संख्या में मरीज सदर अस्पताल पहुंचते हैं.यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने से इन इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.यहां के लोगों को पटना,भागलपुर, सिलीगुड़ी जाने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी.
लोगों में उत्साह
पूर्णियावासी उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.जब हेल्थ सचिव विधिवत आधार शिला का तिथि निर्धारित करेंगें.चहुंओर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उपेंद्र तिवारी ने बताया कि 24 दिसंबर को स्वास्थ्य सचिव का पूर्णिया में कार्यक्रम तय है. किंतु वे कितने बजे पूर्णिया पहुंचेंगे इसकी जानकारी नहीं है.