4.10 अरब का बजट हुआ पारित
Advertisement
नगर निगम. बजट महज तीन महीने का है, बोर्ड सदस्यों ने लगायी मुहर
4.10 अरब का बजट हुआ पारित वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बने चार अरब दस करोड़ 15 लाख 87 हजार 442 रुपये के बजट पर आखिरकार मंगलवार को बोर्ड के सदस्यों की मुहर लग गयी. इसके साथ ही बजट सत्र में बना गतिरोध भी समाप्त हो गया. गतिरोध की मुख्य वजह सड़कों के वर्गीकरण में […]
वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बने चार अरब दस करोड़ 15 लाख 87 हजार 442 रुपये के बजट पर आखिरकार मंगलवार को बोर्ड के सदस्यों की मुहर लग गयी. इसके साथ ही बजट सत्र में बना गतिरोध भी समाप्त हो गया. गतिरोध की मुख्य वजह सड़कों के वर्गीकरण में संशोधन था, जिस पर सहमति बनी.
पूर्णिया : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बने बजट पर जब बहस प्रारंभ हुई तो कई बिंदुओं पर विरोध के स्वर भी गुंजे. वार्ड पार्षद सरिता राय, आशीष पोद्दार, सुशील सिंह, राजीव पासवान, संजय यादव, बिंदा देवी, पवन ठाकुर, अमित कुमार डब्लू आदि पार्षदों के मांगों पर बजट में भी कई योजनाओं में बदलाव पर सहमति बनी और सर्वसम्मति से ध्वनि मत से बजट को पास कर दिया गया. सत्र के दौरान मेयर कनीज रजा, उप महापौर संतोष कुमार यादव समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.
तीन महीने का है बजट
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बना चार अरब दस करोड़ 15 लाख 37 हजार 442 रुपये का बजट महज तीन महीने का है. गौरतलब है कि वर्तमान नगर निगम का कार्यकाल आगामी जून महीने में खत्म हो रहा है. अलबत्ता उक्त बजट जिसमें सड़क, सिवरेज, जलजमाव, सफाई, रोशनी, आवास, आधारभूत संरचना आदि पर बजट तैयार किया गया था, उसे लागू कराना भी एक विवशता थी. बजट पास नहीं होने की स्थिति में वैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो सकती थी.
मिल सकती है राहत
दरअसल सड़क वर्गीकरण को लेकर बीते 22 अगस्त को हुई बैठक में भी बहस छिड़ी थी और सहमति भी बनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से मामला लटक गया था.अब एक बार फिर मंगलवार को सहमति बनी है और कुछ सड़कों की वर्गीकरण की सूची में बदलाव हेतु उनका चयन भी किया गया है.
इस मुद्दे पर अगर अग्रेत्तर कार्रवाई होती है तो फिलहाल शहरवासियों को टैक्स से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement