21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स वर्करों के हाथों रोज लुट रहे हैं ग्राहक

जीरोमाइल स्थित लखनझड़ी में जिस्म फरोशी का कारोबार परवान चढ़ा हुआ है. फर्क केवल इतना हुआ है कि अब सेक्स वर्कर दिन के उजाले में सड़क के किनारे खड़े रहने या बैठने के बजाय पर्दे के ओट में ग्राहकों का इंतजार करती हैं. शाम ढलते ही यह इलाका एक बार फिर गुलजार हो जाता है. […]

जीरोमाइल स्थित लखनझड़ी में जिस्म फरोशी का कारोबार परवान चढ़ा हुआ है. फर्क केवल इतना हुआ है कि अब सेक्स वर्कर दिन के उजाले में सड़क के किनारे खड़े रहने या बैठने के बजाय पर्दे के ओट में ग्राहकों का इंतजार करती हैं. शाम ढलते ही यह इलाका एक बार फिर गुलजार हो जाता है.

पूर्णिया : केस स्टडी-एकबुधवार को दिन के लगभग तीन बज रहे थे. जलालगढ़ की ओर से चल कर बाइक पर सवार दो युवक लखनझड़ी स्थित जिस्म फरोशी के अड्डे पर पहुंचा. एक युवक बाहर बाइक के साथ एक दुकान के पास खड़ा रहा जबकि दूसरा अंदर चला गया. आधे घंटे बाद वह युवक जब लौटा तो काफी परेशान दिख रहा था.
उसने आकर अपने साथी युवक को सारी कहानी बतायी. दरअसल सेक्स वर्कर को तयशुदा राशि देने के बाद लौटते समय सेक्स वर्कर के दलाल ने उसके पर्स से बाकी रुपये भी जबरन निकाल लिये. अंतत: खुद को कोसते हुए युवक वापस उसी दिशा में चला गया.
केस स्टडी-दो
महज दो वर्ष पहले की बात है. एक फेरी वाले को देह व्यापार के अड्डे पर जाना काफी महंगा साबित हुआ था. यहां पहुंचे उक्त फेरी वाले से सेक्स वर्कर और दलाल ने मिल कर मोटी रकम छीन ली थी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी हुई थी. तब फेरीवाला ने हिम्मत जुटाते हुए सदर थाना में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. तत्काल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई कर आरोपी दलाल व सेक्स वर्कर को जेल का रास्ता दिखाया था. एक बार फिर जीरोमाइल स्थित लखनझड़ी में जिस्म फरोशी का कारोबार परवान चढ़ा हुआ है. फर्क केवल इतना हुआ है कि अब सेक्स वर्कर दिन के उजाले में सड़क के किनारे खड़े रहने या बैठने के बजाय पर्दे के ओट में ग्राहकों का इंतजार करती रहती है.
शाम ढलते ही यह इलाका एक बार फिर गुलजार हो जाता है. हालांकि हालिया पुलिसिया कार्रवाई के बाद धंधा थोड़ा मंदा पड़ा है तो इस एवज में अब सेक्स वर्कर और दलाल घाटापूर्ति के लिए ग्राहकों को लुटने का धंधा आरंभ कर दिया है. दरअसल ऐसे ग्राहकों को लूटना भी आसान होता है, क्योंकि लोक-लाज और पुलिस के भय से ऐसे पीड़ित लोग पुलिस के पास शिकायत के लिए जाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. लिहाजा सेक्स वर्करों के हाथों ग्राहक लूट रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सेक्स वर्करों की नजर ग्राहक के मोबाइल पर भी रहती है. अगर मोबाइल महंगा है तो उसका लूट जाना भी तय माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें