पूर्णिया : वायु सेना का इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीविशन व्हकिल(आईपीईवी) अर्थात प्रचार एवं प्रदर्शनी वाहन 29 फरवरी और 1 मार्च को पूर्णिया आयेगा. 29 फरवरी को यह परोरा स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय के परिसर में तथा 1 मार्च को मरंगा स्थित विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में युवाओं को वायु सेना के विभिन्न पक्षों के बारे में जानकारी देगा और उसमें अपना भविष्य तलाशने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
इस चलंत प्रदर्शनी वाहन कोफ्लाईट सिमुलेटर जोन, करीयर इन्फोर्मेशन जोन, ग्लास्तरोंन गॉगल्स से सुसज्जित अड्वेंचर एक्स्पेरियंस जोन, लड़ाकू विमान मॉडल जोन आदि हिस्सों में बांटा गया है सभी जोन नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है. यह वाहन भारतीय वायु सेना द्वारा आधुनिक तकनीक में रूचि रखने वाले युवाओं तक पहुंचने का उपक्रम है. वायु सेना चुनापुर सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं को इस प्रदर्शनी में नि:शुल्क भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.