बनमनखी/पूर्णिया : अनुमंडल मुख्यालय के मछली पट्टी में सोमवार को बंधन बैंक के कर्मी अजय कुमार पासवान का 53,540 रुपये लूट लिया गया. पीड़ित श्री पासवान ने बताया कि धरहरा से रुपया लेकर वह बनमनखी आ रहा था. इसी दौरान मछली पट्टी में उसके रुपये लूट लिये गये. वहीं इस मामला में कर्मी के आवेदन पर कांड संख्या 22/16 दर्ज कर लिया गया है. लूट की घटना सोमवार दिन के 11 बजे की बतायी जाती है. जबकि थाना में आवेदन सोमवार की देर शाम दिया गया.
थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लेकिन मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. कहा कि घटना का शीघ्र ही खुलासा हो जायेगा.