17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : फर्जी आइडी बनाने वाला धराया

पूर्णिया/कसबा : आइपीएस का आइकार्ड व कई फर्जी पहचान पत्र बनानेवाले अभियुक्त पुलिस वरदी में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त कसबा थाना क्षेत्र के धनखनियां निवासी टुनटुन साह है. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि टुनटुन साह पिछले एक वर्ष से फर्जीवाड़ा का धंधा कसबा बाजार में कर रहा था. गुप्त सूचना […]

पूर्णिया/कसबा : आइपीएस का आइकार्ड व कई फर्जी पहचान पत्र बनानेवाले अभियुक्त पुलिस वरदी में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त कसबा थाना क्षेत्र के धनखनियां निवासी टुनटुन साह है. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि टुनटुन साह पिछले एक वर्ष से फर्जीवाड़ा का धंधा कसबा बाजार में कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कसबा बाजार में छापेमारी की गयी. जहां बड़ी संख्या में फर्जी कागजात एवं कागजात बनाने वाले उपकरण के साथ टुनटुन साह को गिरफ्तार किया गया.

पूर्णिया : फर्जी आइडी…पुलिस वरदी व टोपी भी बरामद : एसपी श्री तिवारी ने बताया कि स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के घर से बड़ी संख्या में फर्जी कागजात व अन्य सामग्री बरामद किया गया. बरामदगी में पुलिस का खाकी वरदी, टोपी, आइपीएस का आइकार्ड, सिविल कोर्ट का आइकार्ड सहित कई सरकारी पदाधिकारी के आइकार्ड बरामद किये गये हैं. इसके अलावा फर्जी बासगीत परचा, फर्जी लगान रसीद, अंचलाधिकारी कसबा कार्यालय का फर्जी स्टांप आदि भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त लोगों से फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने का शुल्क लेता था. पूर्व में वह कसबा अंचल के किसी कर्मी का सहयोगी था और उसकी मौत के बाद वह खुद फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र बनाने लगा. उन्होंने बताया कि अभियुक्त वर्दी में घुम कर ग्रामीण लोगों पर अपना दबदबा कायम कर रखा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल(ब) रामचरित्र प्रसाद, कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक विजेंद्र यादव, हवलदार गुलाब साह, सिपाही दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार एवं संतोष कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें