पूर्णिया : सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा को विसंगतिपूर्वक मानते हुए उसके विरुद्ध हड़ताल में जाने के लिए कर्मचारियों की सहमति को लेकर सोमवार को पूर्णिया जंक्शन पर इंपलाइज यूनियन द्वारा स्ट्राइक बैलेट के माध्यम से वोटिंग प्रारंभ हुआ. अपनी 36 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाने से पहले रेल कर्मचारियों का समर्थन जुटाने को लेकर संपूर्ण देश में स्ट्राइक बैलेट मतदान आरंभ किया गया. दरअसल यूनियन रेल कर्मचारियों के हड़ताल के पक्ष और विपक्ष को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के उपरांत ही हड़ताल पर जाने के मूड में है.
Advertisement
रेल इंपलाइज यूनियन का स्ट्राइक बैलेट मतदान शुरू
पूर्णिया : सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा को विसंगतिपूर्वक मानते हुए उसके विरुद्ध हड़ताल में जाने के लिए कर्मचारियों की सहमति को लेकर सोमवार को पूर्णिया जंक्शन पर इंपलाइज यूनियन द्वारा स्ट्राइक बैलेट के माध्यम से वोटिंग प्रारंभ हुआ. अपनी 36 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाने से पहले रेल कर्मचारियों का समर्थन […]
सोमवार को पूर्णिया जंक्शन पर जोगबनी से लेकर दलन तक के सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने वोटिंग किया. जिसमें कटिहार मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, शाखा अध्यक्ष अवधेश कुमार, विकास विक्की, रवींद्र कुमार, संजीव सिंह, एसपी द्विवेदी, राजेश कुमार, जीएस नायक, अशोक यादवेंदु, चंदन शर्मा, रमन सिंह, संजीव, राहुल, रंजीत, प्रमोद प्रधान आदि ने प्रथम फेज में वोटिंग किया. वोटिंग के दौरान मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हमारी 36 सूत्री मांगों में मुख्य मांग न्यू पेंशन नीति को समाप्त कर सभी के लिए एक सामान पेंशन नीति, 08 घंटे कार्य अवधि, न्यूनतम वेतन 26000, इनक्रीमेंट का दर 05 प्रतिशत, बोनस से सीलिंग हटाना आदि शामिल है.
मतदान देर शाम तक जारी रहा. वोटिंग में दिग्विजय, प्रमोद, तारिक, अरुण सिंह, सुबोध मेहतर, संजीव निराला, रामदेव उरांव, चंद्रशेखर, विकास, दीपक, चंदन, चंचल, पूजा, उर्मिला, गीता, रूपरानी, रेखा, सुनीता, सुनील पासवान, जितेंद्र मिश्रा आदि ने मतदान किया.
मजदूर यूनियन का मतदान 10 से : एआइआरएफ से संबंध एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन का स्ट्राइक बैलेट मतदान आगामी 10 फरवरी से पूर्णिया जंक्शन पर आयोजित किया जायेगा. मजदूर यूनियन दो दिनों का मतदान कार्यक्रम चलायेगा. उक्त जानकारी एनएफ रेलवे यूनियन के शैलेंद्र नाथ तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि बीते दो दिन पहले यूनियन के अधिवेशन में नयी कमेटी का गठन कर रेल नीतियों में मजदूर विरोधी योजना पर चर्चा की गयी. संगठन की घोषणा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement