हरदा : स्थानीय मदन आदर्श मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद साह का निधन शुक्रवार की सुबह हो गया. स्व साह का निधन इलाज के दौरान पूर्णिया स्थित मैक्स-7 अस्पताल में हुआ. उनके परिजनों ने स्व साह के पार्थिव शरीर को अपने पैतृक गांव हरदा बस्ती लाया. पूर्व प्रधानाध्यापक की निधन की सूचना के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. वे 91 वर्ष के थे . उनके दाह-संस्कार के मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
उनके निधन पर राजेंद्र यादव, सदानंद साह, जनार्दन प्रसाद साह, विंदेश्वरी प्रसाद यादव, श्याम बाबू कुशवाहा, डा सुभाष चंद्र जायसवाल, उपेंद्र झा, पूर्णेंदु ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य शंकर प्रसाद साह, अजय साह, अरुण प्रसाद साह, दिनेश प्रसाद साह, शंभु साह आदि ने संवेदना व्यक्त किया है.