21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार विधायकपति अवधेश नवगछिया से गिरफ्तार

पूर्णिया : पुलिस ने पूर्व मंत्री व जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को बुधवार तड़के तीन बजे नवगछिया के परवत्ता गांव से गिरफ्तार कर लिया. अवधेश मंडल रविवार की रात पूर्णिया के मरंगा थाने से फरार हो गया था. अवधेश के साथ उसके सहयोगी बीकोठी थाने के पटराहा निवासी मनीष कुमार, चालक […]

पूर्णिया : पुलिस ने पूर्व मंत्री व जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को बुधवार तड़के तीन बजे नवगछिया के परवत्ता गांव से गिरफ्तार कर लिया. अवधेश मंडल रविवार की रात पूर्णिया के मरंगा थाने से फरार हो गया था. अवधेश के साथ उसके सहयोगी बीकोठी थाने के पटराहा निवासी मनीष कुमार, चालक बीकोठी के लक्ष्मीपुर निवासी सुबोध मंडल और निजी अंगरक्षक भवानीपुर थाने के कुसहा निवासी सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

मरंगा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्णिया के एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि अवधेश सहित चारों की गिरफ्तारी तकनीकी शाखा और आम सूचना संकलन के आधार पर हुई है. छापेमारी के क्रम में मनीष कुमार को भागलपुर जीरो माइल स्थित
फरार विधायक पति…
मीराचक से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घेराबंदी कर अवधेश मंडल को परवत्ता के बासुकी मंडल के घर से गिरफ्तार किया गया.
एसपी निशांत तिवारी ने बताया कि वर्ष 2005 में भवानीपुर थाना कांड संख्या 51/05 में नवगछिया टोले के चंचल पासवान की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में चंचल की पत्नी सोनिया देवी की न्यायालय में गवाही चल रही थी, जिसे धमकाने के आरोप में अवधेश मंडल के विरुद्ध 17 जनवरी को केहाट थाने में कांड संख्या 21/16 दर्ज किया गया. इसी कांड में अवधेश की गिरफ्तारी के बाद वह मरंगा थाना परिसर से भीड़ का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस संबंध में केहाट(मरंगा) थाना कांड संख्या 24/16 दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि अवधेश मंडल रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती का पति है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. मंडल जिले के भवानीपुर प्रखंड का प्रमुख भी है. एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कोसी क्षेत्र के आतंक के रूप में पहचाने जानेवाले अवधेश मंडल को सीसीए के अंतर्गत जिले से बदर कराया गया था. इसकी उपस्थिति बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी थाने में करायी गयी थी. एसपी ने बताया कि अवधेश की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित कर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें