पूर्णिया कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवधेश कुमार के न्यायालय में अवधेश मंडल के साथ ही साथ मनीष कुमार, सौरभ कुमार तथा सुबोध मंडल को केहाट थाना पुलिस ने पेश किया तथा केहाट थाना कांड संख्या 21/16, धारा 147, 148, 149, 448, 386 एवं 506 भारतीय दंड विधान तथा 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट में रिमांड करने की प्रार्थना की.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने चारों आरोपियों को रिमांड करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में कारा भेजने का आदेश दिया तथा अगली पेशी 02 फरवरी 2016 को न्यायालय में प्रस्तुत होने का भी आदेश दिया.
मामले की सूचिका सोनिया देवी है. उन्होंने 17 जनवरी 2016 को उक्त मामला दर्ज करवाया था. मामले के अनुसंधानकर्ता मनुतोष कुमार पुलिस अवर निरीक्षक है. मामले में अवधेश मंडल के अलावा एक अन्य अभियुक्त छोटका अवधेश मंडल को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें अवधेश मंडल के अलावा अन्य तीन अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है.