14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनमनखी में भी िलया िनर्माण कार्यों का जायजा

बनमनखी : सहरसा -पूर्णिया रेल खंड पर आगामी मार्च में रेल परिचालन बहाल कर दिये जाने की संभावना को लेकर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सुधांशु शर्मा विशेष ट्रेन से बनमनखी पहुंचे. अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बनमनखी पहुंचने के बाद उन्होंने अमान-परिवर्तन को लेकर चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया […]

बनमनखी : सहरसा -पूर्णिया रेल खंड पर आगामी मार्च में रेल परिचालन बहाल कर दिये जाने की संभावना को लेकर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सुधांशु शर्मा विशेष ट्रेन से बनमनखी पहुंचे. अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बनमनखी पहुंचने के बाद उन्होंने अमान-परिवर्तन को लेकर चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य के प्रति संतुष्टि जतायी.

स्थानीय लोगों ने सौंपा मांग पत्र : बनमनखी के आम जनों के हित में डीआरएम को सौंपे गये मांग पत्र के संबंध में सेवानिवृत्त अधीक्षक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भारत सरकार सुभाष चंद्र ठाकुर ने बताया कि बनमनखी की जनता की ओर से जिन समस्याओं के समाधान के संबंध में प्रकाश डाला गया है.
उनमें मार्च तक सहरसा एवं पूर्णिया रेल ट्रेक को जोड़ने, बनमनखी रेल परिसर में खाली पड़ी जमीन में पार्क निर्माण तथा बैठने के लिए कुर्सी निर्माण, सीनियर सिटीजन एवं महिलाओं के लिए अलग टिकट काउंटर की व्यवस्था, एनाउंसिंग सहित एसडीटी बूथ की व्यवस्था, दुर्गा मंदिर के पास से प्लेटफॉर्म के बाहर तक ओवरब्रिज की व्यवस्था, रिटायरिंग रूम की व्यवस्था,
रानीपतरा में निर्मित रैक प्वाइंट की तरह बनमनखी में भी रैक प्वाइंट की व्यवस्था, रेल की जमीन पर किये गये अस्थायी दुकानदार के नाम पर अत्यधिक रुपये लेकर दूसरे दुकानदार को स्थापित किये जाने पर पाबंदी, 60 प्रतिशत टे्रनों का परिचालन पूर्णिया सहरसा रेल मार्ग से किये जाने, रेलवे केंटीन तथा कोशी (सीमांचल) से प्रतिवर्ष मजदूर तबके के लोगों का रोजगार हेतु अन्य राज्यों में जाने और आने की सिलसिला के मद्देनजर वर्ष के एक महीने टिकट दरों में विशेष रियायत दिया जाना सम्मिलित है.
मांग पत्र को आगे भेजने का दिया आश्वासन : मांग पक्ष के संबंध में मंडल प्रबंधक ने आम जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांगों को अनुशंसा के साथ रेलवे बोर्ड को अग्रसारित किया जायेगा तथा मुझसे जो भी संभव हो सकेगा उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा.
मौके पर सीनियर डी ई एन कोऑर्डिनेशन महबूब आलम, चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, सीनियर डी एन सी थर्ड संजय कुमार, सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, आरपीएफ कमांडेंड विजय कुमार पंडित, यातायात निरीक्षक कुंवर झा, आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्या सागर पांडेय के अलावा स्टेशन अधीक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें