प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन बायसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बायसी के मैदान में प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान झा, बीआरपी महबूब आलम, मसूद अजहर, सोहेल अहसन, श्रवण कुमार बोसाक ने संयुक्त रूप से किया. इस तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंडाधीन दस सकुलों के बालक -बालिकाओं ने भाग लिया.बालिकाओं की कबड्डी में आदर्श मध्य विद्यालय बायसी एवं बालक में मध्य विद्यालय मलहरिया की टीम विजयी हुई. वॉलीबॉल बालक में मध्य विद्यालय भुतहा शादीपुर तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय सोनापुर विजेता बने. 100 मीटर दौड़ में साहेबी खातून, अबु शेफ, 400 मीटर दौड़ में वसीद रजा, नुसरत , लंबी कूद में तजल्ली, रूपेश कुमार,ऊंची कूद में मो जीशान, उमा कुमारी, पेंटिंग में कृष्णा कुमार, नीतू कुमारी, कविता लेखन में सावित्री कुमारी, शक्तिमान बोसाक, गद्यांश में बुधनी कुमारी, मो सलमान तथा संगीत में आ दर्श मध्य विद्यालय बायसी से सती कुमारी तथा दिलनसर प्रथम स्थान पर आये.इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक तरूण यादव, प्रशांत दास, गरीब दास बोसाक, आफाक आलम, अताउर्रहमान, मो तनवीर आलम, मो मोहसीन, मरियम हेम्ब्रम, मो कुदरतुल्लाह, जफर आलम, मो फिरोज आलम, शमीम अख्तर, जमशेद आलम, उषा चांद, अनिमा कुमारी, खुर्शीद आलम, राम सागर भगत, इफ्तखार आलम आदि सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया. विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन बायसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बायसी के मैदान में प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान झा, बीआरपी महबूब आलम, मसूद अजहर, सोहेल अहसन, श्रवण कुमार बोसाक ने संयुक्त रूप से किया. इस तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंडाधीन दस सकुलों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement