7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों के प्रतिनियोजन से पढ़ाई प्रभावित

शिक्षकों के प्रतिनियोजन से पढ़ाई प्रभावित अमौर. प्राथमिक विद्यालय कैरिया में दो शिक्षकों के भरोसे नामांकित 275 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई संचालित हो रही है. छह कमरे से सुसज्जित विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण एक ही कमरे में एक से अधिक वर्गों के छात्र-छात्राओं को एक साथ पढ़ाने की मजबूरी हमेशा बनी रहती है. […]

शिक्षकों के प्रतिनियोजन से पढ़ाई प्रभावित अमौर. प्राथमिक विद्यालय कैरिया में दो शिक्षकों के भरोसे नामांकित 275 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई संचालित हो रही है. छह कमरे से सुसज्जित विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण एक ही कमरे में एक से अधिक वर्गों के छात्र-छात्राओं को एक साथ पढ़ाने की मजबूरी हमेशा बनी रहती है. सुव्यवस्थित शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद भी शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है. प्रधानाध्यापक सखीचंद हरिजन ने बताया कि विभागीय कार्य से जाने की स्थिति में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है. एक ही शिक्षक से एक से अधिक वर्गों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारु रूप से संभव नहीं हो पाता है. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षिका अनिला देवी शामिल है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें से दो शिक्षक को बीइओ द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजित किया गया है. ग्रामीण नाथु लाल विश्वास, मनोज कुमार, अनंत लाल दास, रामेश्वर विश्वास, मुकेश विश्वास, कृष्ण कुमार यादव एवं विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सुरेश विश्वास ने जिला पदाधिकारी से प्रतिवेदन रद्द करते हुए शिक्षक पदस्थापन की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें