अहिंसा यात्रा: महाश्रमण के प्रवास के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारी पूरी पूर्णिया. जैन गुरु आचार्य महाश्रमण के अहिंसा यात्रा के पूर्णिया प्रवास के दौरान आयोजित किये जाने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 17 जनवरी को गुरुवर के सानिध्य में रानीपतरा से इसका शुभारंभ होगा. उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम सचिव रूपेश डुंगरवाल ने दी. दरअसल आचार्य महाश्रमण के प्रवास के दौरान तेरापंथ प्रोफेशन फोरम की ओर से 17 जनवरी से 01 फरवरी तक 08 चिकित्सा कैंप और 02 ब्लड कैंप लगाया जायेगा. इस चिकित्सा कैंप में हार्ट रोग सहित अन्य सभी रोगों की जांच, नि:शुल्क दवा के साथ नेत्र रोग, दंत रोग, परीक्षण, एक्स-रे, ईसीजी तथा रक्त जांच की सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. तेरापंथ प्रोफेशनल सभा की ओर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम सचिव रूपेश डुंगरवाल के अनुसार रविवार को रानीपतरा स्थित सर्वोदय आश्रम में 400 लोगों का नि:शुल्क जांच होगा, वहीं 19 जनवरी को केंद्रीय कारा में शिविर लगेगा, जहां 150 लोगों की जांच होगी. 21 जनवरी को बाल सुधार गृह में 150 कैदियों की जांच होगी. 23 जनवरी को पूर्णिया सिटी स्थित जैन मंदिर में 150, 24 जनवरी को मोहन लाल बजाज बालिका उच्च विद्यालय गुलाबबाग में 400 लोगों की जांच होगी. 26 जनवरी हरदा बाजार स्थित चौरसिया कैंपस में 150 लोगों की जांच होगी. 30 को शांति फ्यूल सेंटर पोखरिया के कैंप में 150 और 01 फरवरी को लखनपुर विद्यालय प्रांगण में 150 लोगों की जांच की जायेगी. इसके बाद दो मेगा ब्लड कैंप लगाये जायेंगे, जो 20 जनवरी को तेरापंथ भवन में, दूसरा 24 जनवरी को मोहन लाल बजाज बालिका उच्च विद्यालय में. श्री डुंगरवाल ने बताया कि 19 जनवरी को रानीपतरा में आयोजित चिकित्सा शिविर में पूर्णिया सांसद भी उपस्थित रहेंगे.
BREAKING NEWS
अहिंसा यात्रा: महाश्रमण के प्रवास के दौरान नि:शुल्क चिकत्सिा शिविर की तैयारी पूरी
अहिंसा यात्रा: महाश्रमण के प्रवास के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारी पूरी पूर्णिया. जैन गुरु आचार्य महाश्रमण के अहिंसा यात्रा के पूर्णिया प्रवास के दौरान आयोजित किये जाने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 17 जनवरी को गुरुवर के सानिध्य में रानीपतरा से इसका शुभारंभ होगा. उक्त आशय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement