पूर्णिया : ठंड ने एक बार फिर यू टर्न लिया है. दो दिन पहले चली पछिया हवा ने वातावरण को सर्द बना दिया है. सोमवार को कोहरे का असर यह रहा कि समूचा शहर देर तक उसके आगोश में रहा. कोहरे की चादर में फंस कर सड़कों पर वाहनों की रफ्तार ने दम तोड़ दिया. शहरवासी कोहरे और ठंड के कारण घरों में दुबके रहे.
हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही ठंड बढ़ने की सूचना जारी कर दी थी. सोमवार को जहां पारा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं मंगलवार को अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
वहीं बुधवार को थोड़ी राहत मिलेगी और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मौसम में हुए बदलाव से जहां बाजार, स्कूल, यातायात के साथ आम आदमी की परेशानी बढ़ी है, वहीं गेहूं की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी दिखने लगी है. जबकि कोहरे की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करते हुए, कई लंबी दूरी की ट्रेन को रद्द कर दिया है.
खास बातें
मौसम िवभाग का दावा बुधवार को िमलेगी थोड़ी राहत
मौसम में हुए बदलाव से बाजार, स्कूल, यातायात के साथ आम आदमी की परेशानी बढ़ी
गेहूं की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर दिखने लगी है खुशी
रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करते हुए, कई लंबी दूरी की ट्रेन को कर दिया है रद्द
ट्रेन व बस सेवा हुई प्रभावित
बढ़ते कोहरे को देखते हुए रेलवे ने सीमांचल एक्सप्रेस सहित कटिहार से दिल्ली और अन्य प्रदेशों तक चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उपलब्ध जानकारी अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जोगबनी से नहीं खुलेगी. वहीं कटिहार से खुलने वाली कैपिटल एवं आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेनों के साप्ताहिक चार्ट पर संशोधन किया जाता है. बताया जाता है कि करीब एक दर्जन ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द किया गया है, जो 28 जनवरी तक लागू रहेगा. कोहरे के आगे सोमवार को रफ्तार ने दम तोड़ दिया. रांची, पटना, मुजफ्फर नगर, जमशेदपुर, सिलीगुड़ी, कोलकाता आदि से पूर्णिया आने वाली बसें भी धुंध के कहर से अपने रफ्तार को बचा न सकी. धुंध की चादर में लिपटी सड़कों पर रेंगती गाडि़यां तीन से चार घंटे विलंब से अपने मंजिल पर पहुंची.