फुटकर विक्रेता संघ ने डीएम से लगायी गुहार पूर्णिया. शहरी फुटकर दुकानदार संघ के शिष्टमंडल ने सोमवार को डीएम पंकज कुमार पाल को आवेदन सौंप पहले बसाने फिर उजाड़ने की गुहार लगायी है. आवेदन में संघ ने कहा है कि जिस दुकानदारी के बल पर वे परिवार के लिए रोटी का जुगाड़ करते हैं, बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य को तराशने की कवायद में लगे हैं, उसे उजाड़ दिये जाने से उनकी बसी-बसायी दुनिया उजड़ जायेगी. अगर उन्हें बसाये बिना उजाड़ा गया तो उनके सामने आत्महत्या के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा. गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से शहर में वेडिंग जोन बनाने एवं फुटकर दुकानदारों को सड़क से हटा कर वहां बसाने को लेकर संघ द्वारा मांग की जाती रही है. हालांकि इस दिशा में कई बैठकों के साथ शहर के फुटकर दुकानदारों का सर्वे करा कर सूची भी तैयार की गयी है. यह सर्वे फुटकर विक्रेताओं के संरक्षण के लिए फुटकर विक्रय विनियम अधिनियम 2014 के तहत की गयी है, लेकिन इस दिशा में कब और कहां वेडिंग जोन होगा, इसे लेकर बिना किसी ठोस निर्णय के अतिक्रमण हटाये जाने के प्रचार-प्रसार से भयभीत फुटकार दुकानदार संघ ने डीएम को आवेदन सौंपा है. आवेदन में संघ ने कहा है कि सर्वे में चिन्हित दुकानदारों पर जबरदस्ती बुलडोजर चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो उच्च न्यायालय में दायर वाद के आदेश संख्या सीडब्लूजेसी 9634/2015 के विरुद्ध है. इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव लखन भगत आदि मौजूद थे. फोटो:-11 पूर्णिया 08परिचय:- आवेदन के साथ फुटकर दुकानदार
BREAKING NEWS
फुटकर वक्रिेता संघ ने डीएम से लगायी गुहार
फुटकर विक्रेता संघ ने डीएम से लगायी गुहार पूर्णिया. शहरी फुटकर दुकानदार संघ के शिष्टमंडल ने सोमवार को डीएम पंकज कुमार पाल को आवेदन सौंप पहले बसाने फिर उजाड़ने की गुहार लगायी है. आवेदन में संघ ने कहा है कि जिस दुकानदारी के बल पर वे परिवार के लिए रोटी का जुगाड़ करते हैं, बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement