मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नाम गायब श्रीनगर. खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत दक्षिणी भाग की मतदाता सूची से 2000 मतदाताओं के नाम गायब हैं. यह मामला जिला से मतदाता सूची प्रकाशन होने के बाद प्रखंड में पंचायतवार मतदाता सूची उपलब्ध होने के बाद सामने आया है. खोखा दक्षिण पंचायत के दक्षिण भाग के कई लोगों ने बताया है कि प्रखंड मुख्यालय में पंचायत वार मतदाता सूची प्रकाशन होकर जो आया है, उसमें लगभग 2000 मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत कुल 8200 मतदाता हैं. यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव का है. खोखा दक्षिण पंचायत कुल 14 वार्डों में विभाजित है. यहां से दो समिति सदस्यों का चुनाव होता है. खोखा दक्षिण भाग से वार्ड नौ से लेकर 14 वार्डों में एक समिति सदस्य का चुनाव होता है. इसी तरह खोखा उत्तरी भाग के वार्ड एक से लेकर 8 वार्ड तक में दूसरे समिति सदस्य का चुनाव होता है. बताया गया है कि दक्षिणी भाग के वार्ड संख्या 11 में 460 मतदाता है. वर्तमान सूची में मात्र 21 मतदाताओं का नाम आया है. वार्ड 10 में 500 मतदाता थे, 120 के नाम आये हैं. वार्ड 12 में 480 के नाम थे, मात्र 68 लोगों की सूची में नाम है. वार्ड 13 में 400 मतदाता थे, जिसमें मात्र 269 नाम आये हैं इसी तरह वार्ड 14 में कुल मतदाता पूर्व में 500 थी वर्तमान में कुल 303 के नाम मतदाता सूची में अंकित होकर आया है. इसी तरह पूर्व में 8200 के नाम मतदाता सूची में अंकित था परंतु वर्तमान समय के सूची के अनुसार 6640 मतदाताओं का नाम अंकित होकर सूचीबद्ध आया है. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी नौ पंचायतों से अधिक इस पंचायत में मतदाताओं का नाम है. मजे की बात जब सामने आयी है जबकि मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम चढ़ाने हेतु दावा आपत्ति का समय 11 जनवरी निर्धारित है ऐसे में खोखा दक्षिणी भाग के मतदाताओं के दो हजार लोगों का नाम जोड़ना और लोगों के लिए दावा आपत्ति देना एक चुनौती से कम नहीं है.कहते हैं बीडीओ पंचायत मतदाता सूची का विखंडीकरण सही करने दिया गया है. नेट की तकनीकी खराबी से ऐसा हुआ. उच्च अधिकारी से बात की जा रही है. दावा आपत्ति भी लिये जा रहे हैं. समस्या का समाधान किया जायेगा. अमित आनंद, बीडीओ, श्रीनगर
BREAKING NEWS
मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नाम गायब
मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नाम गायब श्रीनगर. खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत दक्षिणी भाग की मतदाता सूची से 2000 मतदाताओं के नाम गायब हैं. यह मामला जिला से मतदाता सूची प्रकाशन होने के बाद प्रखंड में पंचायतवार मतदाता सूची उपलब्ध होने के बाद सामने आया है. खोखा दक्षिण पंचायत के दक्षिण भाग के कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement