14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्स 7 में न्यूरो सर्जरी की सेवा हुई आरंभ

मैक्स 7 में न्यूरो सर्जरी की सेवा हुई आरंभ पूर्णिया. मैक्स 7 अस्पताल प्रबंधन की ओर से अपने आगाज के समय पूर्णिया वासियों से किये वायदे को सोमवार को पूरा किया. अब मैक्स 7 में न्यूरो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल नयी दिल्ली के जाने-माने न्यूरो सर्जन डा […]

मैक्स 7 में न्यूरो सर्जरी की सेवा हुई आरंभ पूर्णिया. मैक्स 7 अस्पताल प्रबंधन की ओर से अपने आगाज के समय पूर्णिया वासियों से किये वायदे को सोमवार को पूरा किया. अब मैक्स 7 में न्यूरो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल नयी दिल्ली के जाने-माने न्यूरो सर्जन डा राजकुमार ने सोमवार को मैक्स 7 में अपना योगदान दिया. डा कुमार न्यूरो सर्जरी में एमएस एमसीएच हैं. इस मौके पर उनके सम्मान में स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मैक्स 7 के निदेशक डा मुकेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे से घिरा है. यहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. यह हर कोई जानता है कि दुर्घटना के सबसे अधिक शिकार युवा वर्ग होते हैं. जबकि युवा देश के वेशकीमती संसाधन हैं. श्री कुमार ने कहा कि मैक्स 7 सामाजिक सरोकार की उपज है. लिहाजा हमने न्यूरो सर्जन की सुविधा उपलब्ध कराना अपना दायित्व समझा. इसी का नतीजा है कि अब हेड इंज्यूरी की स्थिति में बड़ी आसानी से जान बचायी जा सकती है. कहा कि अब सिलीगुड़ी और पटना जाने की नौबत नहीं आयेगी और न ही सड़कों पर अब हमारे युवा अंतिम सांस लेंगे. वहीं डा राजकुमार ने कहा कि हेड इंज्यूरी, स्पाइन इंज्यूरी, ब्रैन ट्यूमर, स्पाइनल ट्यूमर आदि समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर हो सकेगा. वहीं मैक्स 7 के निदेशक(मीडिया) अमित सिन्हा ने बताया कि अब दूसरे न्यूरो सर्जन डा तेनजीग 15 जनवरी को चंडीगढ़ से यहां आकर अपना योगदान दे रहे हैं. उनके योगदान के बाद 24 घंटे यहां न्यूरो सर्जन तैनात रहेंगे. इस मौके पर गौतम सिन्हा, डा बी कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो:- 05 पूर्णिया 13परिचय:- न्यूरो सर्जन डा राजकुमार को सम्मानित करते मैक्स प्रबंधन के सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें