एसबीआइ ने पीएचसी को दिये पांच व्हील चेयर कसबा. भारतीय स्टेट बैंक की कसबा शाखा की ओर से सोमवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच व्हील चेयर तथा पांच स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार ने कहा कि इन सामग्रियों से अस्पताल आने वाले मरीजों के इलाज में सुविधा होगी. विशेष रूप से नि:शक्तों को लाने ले जाने में व्हील चेयर काफी उपयुक्त होगा. प्राय: व्हील चेयर तथा स्ट्रेचर के अभाव में रोगियों को गोद में उठा कर ले जाना पड़ता है. ऐसे में व्हील चेयर काफी उपयोगी साबित होगा वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने कहा कि बैंक की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने पीएचसी प्रभारी डा सुभाष पासवान से सामग्रियों का उपयोग मरीजों की सुविधा के लिए करने की अपील की. प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा उपेंद्र कुमार तिवारी ने भी बैंक की पहल की सराहना की. कहा कि इससे अस्पताल आने वाले रोगियों को काफी सुविधा होगी. पीएचसी प्रभारी श्री पासवान ने सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया. मौके पर बैंक शाखा के उप प्रबंधक राजू प्रसाद साह, सहायक बैंक कर्मी प्रवीण कुमार झा, शिवलाल सरवरिया, पेंशनर समाज के सचिव भोला प्रसाद साह, अस्पताल कर्मी अविनाश कुमार, अनिर्वण गुप्ता, तबरेज आलम, फर्मासिस्ट विकास कुमार आदि मौजूद थे. फोटो: 5 पूर्णिया 14परिचय-पीएचसी को व्हील चेयर एवं स्टे्रचर देते बैंक अधिकारी
BREAKING NEWS
एसबीआइ ने पीएचसी को दिये पांच व्हील चेयर
एसबीआइ ने पीएचसी को दिये पांच व्हील चेयर कसबा. भारतीय स्टेट बैंक की कसबा शाखा की ओर से सोमवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच व्हील चेयर तथा पांच स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार ने कहा कि इन सामग्रियों से अस्पताल आने वाले मरीजों के इलाज में सुविधा होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement