साहित्यकार सफदर हाशमी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी पूर्णिया. साहित्यकार सफदर हाशमी की 27वीं पुण्यतिथि पर रविवार को राजेंद्र बाल उद्यान नुक्कड़ पर सांस्कृतिक मंच एवं प्रगतिशिल लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित हुई. गोष्ठी दो सत्रों में आयोजित की गयी. प्रथम सत्र में ‘ आज अगर सफदर जिंदा होते ‘ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई. वहीं दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी आयोजित हुई. सफदर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया. गोष्ठी का संचालन करते साहित्यकार नूतन आनंद ने आज आमलोगों के सपने चूर-चूर हो गये हैं. ऐसे में साहित्यकारों को युवा पीढ़ी में सफदर के संकल्प को प्रवाहित करना होगा. प्रगतिशिल लेखक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवानंद ने ‘ नीति, निष्ठा, नियम सभी कुछ है केवल व्यापार यहां ‘ शिर्षक से काव्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. सचिव दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि सफदर के संकल्प को पूरा करना साहित्यकारों का दायित्व है. गोष्ठी में साजन कुमार, प्रो देव नारायण देव, प्रो लक्ष्मीश्वर मिश्र, डा केके चौधरी, कैलाश बिहारी चौधरी, अभिषेक कुमार, गोपाल कुमार, योगेंद्र विद्यार्थी, मनीष कुमार, अविनाश, अभिषेक आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर कवियों द्वारा विभिन्न काव्यों की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रोता मौजूद थे. फोटो : 3 पूर्णिया 10परिचय : गोष्ठी में उपस्थित कवी
BREAKING NEWS
साहत्यिकार सफदर हाशमी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी
साहित्यकार सफदर हाशमी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी पूर्णिया. साहित्यकार सफदर हाशमी की 27वीं पुण्यतिथि पर रविवार को राजेंद्र बाल उद्यान नुक्कड़ पर सांस्कृतिक मंच एवं प्रगतिशिल लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित हुई. गोष्ठी दो सत्रों में आयोजित की गयी. प्रथम सत्र में ‘ आज अगर सफदर जिंदा होते ‘ विषय पर विचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement