70 विद्यालयों में नहीं है चहारदीवारी श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है. जिसके कारण विद्यालय परिसर में आवारा पशुओं का आवागमन होता है. वहीं शिक्षकों के लिए भी छात्रों को नियंत्रित करना काफी मुश्किल भरा होता है. विद्यालय प्रधान निखलेश्वर झा, मेराज गोसी, बिजेंद्र कुमार सिंह, दीप नारायण राय, गुलजार अहमद आदि ने बताया कि चहारदीवारी को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की गयी है. लेकिन अब तक इस बाबत कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कुल 26 मध्य विद्यालय एवं 60 प्राथमिक विद्यालय अवस्थित हैं. इसके अलावा पांच मदरसा भी संचालित है. वहीं इनमें से महज 16 विद्यालयों मों चहारदिवारी उपलब्ध है. जबकि 70 विद्यालयों में चहारदिवारी नहीं है. वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार कुछ विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण का कार्य अधूरा है. अधिकांश विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण स्थापना काल से ही नहीं कराया गया है. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 86 विद्यालयों में लगभग 29 हजार छात्र-छात्रा नामांकित हैं. लगभग 25 हजार छात्र-छात्रा प्रतिदिन पठन-पाठन करते हैं. लेकिन चहारदीवारी नहीं रहने के कारण कुछ विद्यालय आवारा मवेशियों के लिए चारागाह बना जाता है. वही बच्चों की भी सुरक्षा दांव पर रहती है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमल कुमार यादव ने बताया कि चहारदिवारी विहीन विद्यालयों के प्रधान से सूची प्राप्त कर राशि आवंटन हेतु विभाग को पत्र भेजा जायेगा. शीघ्र ही इस दिशा में पहल की जायेगी. फोटो: 2 पूर्णिया 11परिचय-मध्य विद्यालय सिंघिया कन्या
BREAKING NEWS
70 वद्यिालयों में नहीं है चहारदीवारी
70 विद्यालयों में नहीं है चहारदीवारी श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है. जिसके कारण विद्यालय परिसर में आवारा पशुओं का आवागमन होता है. वहीं शिक्षकों के लिए भी छात्रों को नियंत्रित करना काफी मुश्किल भरा होता है. विद्यालय प्रधान निखलेश्वर झा, मेराज गोसी, बिजेंद्र कुमार सिंह, दीप नारायण राय, गुलजार अहमद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement