अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, एक की मौत दो गंभीर बनमनखी. धरहरा मंदिर के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार मारुति कार (बीआर11क्यू/4048) अनियंत्रित हो कर गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस गश्ती दल द्वारा उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मोहनिया चकला निवासी अरुण यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं धरहारा निवासी मुन्ना साह व मोहनिया चकला निवासी सूर्य नारायण ऋषि को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी अनुसार तीनों कार सवार ध्रुव चौधरी के खुटहरी डीपो पर मजदूर का काम करते थे. सूर्य नारायण डीपो पर ट्रैक्टर चालक का काम करता था और शुक्रवार को कार में बैठ कर गाना सुन रहा था. ध्रुव चौधरी का खुटहरी, धरहारा और हृदय नगर चौक पर गिट्टी बालू एवं छड़ सीमेंट का डीपो है. गाना सुनने के क्रम में तीनों मजदूरों ने अचानक हृदय नगर डीपो की ओर निकल गये. ट्रैक्टर चालक होने के कारण सूर्य नारायण को कार के गति का अनुमान नहीं लग सका. धरहारा मंदिर के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो कर गहरे गड्ढे में चली गयी. कार की गति इतनी तेज थी कि कार पलटने के बाद वापस उसी दिशा में मुड़ गयी, जिस दिशा से आ रही थी. गश्ती पुलिस दल के साथ पहुंचे अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटना के बाबत कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. फोटो : 1 पूर्णिया 29-विलाप करते मृतक के परिजन 30-गड्ढे में पलटी कार
BREAKING NEWS
अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, एक की मौत दो गंभीर
अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, एक की मौत दो गंभीर बनमनखी. धरहरा मंदिर के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार मारुति कार (बीआर11क्यू/4048) अनियंत्रित हो कर गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस गश्ती दल द्वारा उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement