श्रीनगर : प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चे की मां को केनगर पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले को लेकर विवाहिता के पति नंददेव ऋषि ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विवाहिता 15 अगस्त 2015 को फरार हुई थी जिसे केनगर पुलिस ने बुधवार की रात्रि को अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज थाना क्षेत्र के रिवाही मझुआ गांव से बरामद कर लिया है.
बरामद विवाहिता को महिला रिमांड होम में रखा गया है. गढ़िया बलुआ पंचायत क्षेत्र के ऋषिदेव टोला निवासी रूदनी देवी पति नंद देव ऋषि अररिया जिला के रेवाई गांव निवासी राजेश ऋषि के साथ फरार हो गयी थी. महिला तीन बच्चे की मां है. बताया गया कि मोबाइल पर दोनों में बात हुई थी जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया और 15 अगस्त 2015 को विवाहिता फरार हो गयी थी. विवाहिता की बरामदगी में अनि संतोष कुमार शामिल थे.