पुलिस व दवा विक्रेताओं के बीच झड़प, दो घायलप्रतिनिधि, पूर्णियागुरुवार को दवा विक्रेता संघ व स्थानीय प्रशासन के बीच झड़प हुई. दरअसल दवा विक्रेता संघ द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी थी. इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारी दुकानों को खुलवाना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर बात बढ़ी और हंगामे में तब्दील हो गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में एक पुलिस का जवान और आम नागरिक जख्मी हो गया. उसके बाद जख्मी युवक के मरने की अफवाह फैलने के बाद उत्तेजित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया. बाद में खजांची हाट, सहायक थाना और सदर थाना की मदद से स्थिति पर नियंत्रण किया गया. समाचार प्रेषण तक जहां दवा विक्रेता धरना पर बैठे थे, वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था. क्या है मामला हाल के दिनों में नकली और मानक विहीन दवाईयों की जांच के लिए प्रशासनिक स्तर पर दवा दुकानों की जांच आरंभ की गयी है. जांच की जो प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर अपनायी जा रही है, उससे दवा दुकानदार संघ सहमत नहीं हैं. इसी के विरोध में गुरुवार को दवा दुकानों को बंद रखने की घोषणा की गयी थी. इसी बीच सदर डीसीएलआर रवि राकेश के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ आर के साह, औषधि निरीक्षक व पुलिस बल के साथ लाइन बाजार पहुंच कर बंद दुकानों के आगे खड़े दुकानदारों को आग्रह कर दुकान खुलवा रहे थे. प्रशासन के कहने पर अधिकांश दवा दुकानों के शटर खुल गये. इस बात से उत्तेजित हो कर दवा विक्रेता संघ के लोगों ने सभी दुकानों को एक बार फिर बंद करा दिया. इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और दवा विक्रेताओं के बीच झड़प हो गयी. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चलानी पड़ी. इस घटना में कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के बंसगढ़ा गांव के मो एनूल का पुत्र मो शमशाद घायल हुआ है. जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.अफवाह से उत्तेजित हुए लोग युवक के घायल होते ही बिहार टॉकिज रोड में शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दिया कि घायल युवक की मौत सदर अस्पताल में हो गयी है. इस घटना के बाद भीड़ डीसीएलआर को घेर कर धरना स्थल पर ले आयी. स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी कि भीड़ पुलिस बल को खदेड़ने लगी और पथराव भी करने लगी. पथराव में एक पत्थर कांस्टेबल संख्या 704 कृ ष्ण कुमार साह के कनपटी में लगी. जिसे घायलावस्था में स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उत्तेजित भीड़ पुलिस बल को खदेड़ कर लाइन बाजार से बाहर कर दिया. घटना के बाद पूरा लाइन बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हालांकि देर शाम तक दुकानदारों का धरना जारी था. संघ की मांग थी कि जांच के संबंध में डीएम दवा विक्रेताओं से मिल कर बात करे. आरोप है कि बार-बार समय देने के बाद भी डीएम दवा विक्रेताओं से मिलने से कतरा रही थी.टिप्पणी पुलिस द्वारा लाठी चार्ज नहीं की गयी है. जिनके पास दुकान की चाबी थी, उससे आग्रह कर दुकान खोलने कहा जा रहा था. जो अपनी मर्जी से दवा दुकान को खोल भी रहेे थे. पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. सबों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.रवि राकेश, डीसीएलआर, पूर्णिया फोटो 31 पूर्णिया 3परिचय-बंद के दौरान झड़प का दृश्य
BREAKING NEWS
पुलिस व दवा वक्रिेताओं के बीच झड़प, दो घायल
पुलिस व दवा विक्रेताओं के बीच झड़प, दो घायलप्रतिनिधि, पूर्णियागुरुवार को दवा विक्रेता संघ व स्थानीय प्रशासन के बीच झड़प हुई. दरअसल दवा विक्रेता संघ द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी थी. इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारी दुकानों को खुलवाना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर बात बढ़ी और हंगामे में तब्दील हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement