13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक का किया गया नागरिक अभिनंदन

विधायक का किया गया नागरिक अभिनंदन कसबा/श्रीनगर. अप्रैल माह से जल्द ही पूर्ण रूप से शराब बंद हो जायगी. इससे कसबा के आम आवाम में एक बार फिर से खुशहाली आयेगी. उक्त बातें कसबा विधायक मो आफाक आलम ने सब्दलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जगदेव प्रसाद साह के दरवाजे पर आयोजित नागरिक अभिनंदन के दौरान […]

विधायक का किया गया नागरिक अभिनंदन कसबा/श्रीनगर. अप्रैल माह से जल्द ही पूर्ण रूप से शराब बंद हो जायगी. इससे कसबा के आम आवाम में एक बार फिर से खुशहाली आयेगी. उक्त बातें कसबा विधायक मो आफाक आलम ने सब्दलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जगदेव प्रसाद साह के दरवाजे पर आयोजित नागरिक अभिनंदन के दौरान महिलाओ से कही. विधायक श्री आलम ने कहा कि अवैध रूप से बन रहे गांवों में महुआ शराब की भट्ठी भी जल्द बंद करवायी जायगी. इसके लिए प्रशासन की ठोस पहल की जरूरत है. विधायक श्री आलम ने कहा कि उत्क्रमित स्वास्थ्य केंद्र शब्दलपुर में एमबीबीएस डॉक्टर बहाली की गयी है. ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए विधायक से कहा कि डॉक्टर कभी नहीं रहते हैं. कभी -कभार अस्पताल खोला जाता है . रात्रि के समय हमेशा गायब रहते है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो नसीमउद्दीन ने की. कार्यक्रम में अवधेश साह,मनोज साह ,अब्दुल मतीन ,इब्राहिम , मो मंजूर ,नाथूराम ,नाथू लाल साह ,अशोक कुमार साह ,ब्रह्मदेव यादव ,सत्येंद्र सिन्हा ,अयोध्या यादव ,महावीर महलदार ,जयंती कुमारी ,शिराज साह , मो सलीम आदि मौजूद थे. श्रीनगर से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में काफी हद तक विकास हुआ है. अभी यहां विकास कुछ अधूरा है. सबों का सहयोग मिला है. क्षेत्र में विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. उक्त बातें कसबा विधायक आफाक आलम ने सोमवार को कोऑपरेटिव बाजार स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में कही. श्री आलम ने कहा डिग्री कॉलेज खोलने के लिए सदन में आवाज बुलंद किया जायेगे. सभा में शत्रुघ्न यादव, अवधेश साह, रंजीत कुमार, विपिन कुमार शर्मा, डा ए नसर, सदानंद सुमन , राजू सिंह, लईक अहमद, जफर अंसारी, उपेंद्र सिंह यादव, विद्यानंद मेहता, राजीव मेहता, मौलवी संजुर आलम, हाफीज शफी अख्तर, विमल मेहता, गुलजार अहमद, शकत्यानंद झा, संजीव कुमार मेहता उर्फ डब्बू, सदानंद मेहता, मुद्दी यादव, मो शलाहुद्दीन, यूसुफ, मनोज साह, राजू गोस्वामी , हाफी शफी आलम ने किया. फोटो: 29 पूर्णिया 13,14परिचय-विधायक का सम्मान करते कार्यकर्ता, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें