शेमरॉक ने मनाया रंगारंग पहला स्थापना दिवस पूर्णिया. शाहिद एजुकेशनल ट्रस्ट की इकाई मिल्की वार्ड नंबर 10 में स्थित शेमरॉक प्राइमरी स्कूल ने मंगलवार को अपना पहला स्थापना दिवस विद्यालय परिसर में मनाया. पहला वार्षिकोत्सव रंगारंग समारोह के साथ आरंभ हुआ और हर्षोल्लास के साथ समाप्त हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रूपौली विधायक बीमा भारती मौजूद थी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्रीमती भारती, नगर निगम की मेयर कनीज रजा, प्रो रामचरित्र यादव व विद्यालय के प्रबंध निदेशक मो महताब आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा समां बांध दिया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती भारती ने कहा कि निदेशक श्री आलम द्वारा शहर से दूर विद्यालय आरंभ कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया है. कहा कि इस तरह के कार्य किसी तीर्थाटन से कम नहीं है. एक पीढ़ी पढ़ती है तो सात पीढ़ी उससे लाभान्वित होती है. उन्होंने भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. जबकि मेयर कनीज रजा ने कहा कि इन नन्हें-मुन्हें बच्चों में कई हीरे हैं, जिन्हें तराशे जाने की जरूरत है. वहीं प्रो रामचरित्र यादव ने शाहिद एजुकेशनल ट्रस्ट के इस प्रयास को अभिनव प्रयास करार देते हुए कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है और उसे बांटने वाले सबसे बड़े समाजसेवी होते हैं. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से देश के भविष्य को बेहतर दिशा देने की अपील की. जबकि सुधीर चौधरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में नफीसा खातून और अरसन तथा तान्या के ग्रुप ने डांस और अन्य कार्यक्रमों में जम कर धमाल मचाया. समारोह में सबसे आकर्षण का केंद्र ‘ बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम ‘ रहा. उद्घोषक के रूप में रेजा फैजी, आदित्य राज और राहत परवीन ने खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर रविशंकर चौधरी, शंकर कुमार यादव, इजराइल आलम, आरिफ अनवर, अब्दुल मजीब, मो सरफराज आदि उपस्थित थे. फोटो:- 28 पूर्णिया 28 एवं 29परिचय:- 28- उद्घाटन करते अतिथि गण29- कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
BREAKING NEWS
शेमरॉक ने मनाया रंगारंग पहला स्थापना दिवस
शेमरॉक ने मनाया रंगारंग पहला स्थापना दिवस पूर्णिया. शाहिद एजुकेशनल ट्रस्ट की इकाई मिल्की वार्ड नंबर 10 में स्थित शेमरॉक प्राइमरी स्कूल ने मंगलवार को अपना पहला स्थापना दिवस विद्यालय परिसर में मनाया. पहला वार्षिकोत्सव रंगारंग समारोह के साथ आरंभ हुआ और हर्षोल्लास के साथ समाप्त हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement